“_id”:”6700bb28f27a767a6405157a”,”slug”:”uproar-in-meham-altercation-with-balraj-kundu-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में बवाल: महम में कांग्रेस प्रत्याशी के गांव में हंगामा, बलराज कुंडू के साथ कहासुनी, कपड़े फाड़े”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
बलराज कुंडू ने चुनाव आयोग और पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी व उनके पिता आनंद सिंह दांगी ने मदीना गांव में मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया।
बलराज कुंडू के भाई शिवराज ने डीसी से मिलकर की शिकायत की। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
रोहतक के महम हलके में मतदान शुरू होते ही विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पैतृक गांव मदीना में सुबह कांग्रेस समर्थक व हजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक बलराज कुंडू के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। सूचना पाकर कुंडू गांव में पहुंचे।
Trending Videos
आरोप है कि कुछ लोगों ने कुंडू और उनके पीए के कपड़े फाड़ दिए। कुंडू से कहासुनी भी हुई। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। सूचना पाकर डीसी अजय कुमार गांव में पहुंचे। उस समय तक दोनों पक्ष जा चुके थे। डीसी ने मौजूद अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि मतदान केंद्र के अंदर भीड़ नहीं होनी चाहिए।
बलराज कुंडू ने चुनाव आयोग और पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी व उनके पिता आनंद सिंह दांगी ने मदीना गांव में मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया। विरोध करने पर झगड़ा किया। वहीं पुलिस कर्मी खड़े देखते रहे।
[ad_2]
रोहतक में बवाल: महम में कांग्रेस प्रत्याशी के गांव में हंगामा, बलराज कुंडू के साथ कहासुनी, कपड़े फाड़े