[ad_1]
पेयजल किल्लत के चलते राजीव गांधी स्टेडियम रोड पर आजादगढ़ के लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर दी। सड़क पर अवरोधक डाल कर सुबह करीब 11 बजे सड़क पर उतरे लोगों को करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने वहां से हटाया। जाम के चलते सड़क से गुजरने वाले वाहनों चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आजादगढ निवासियों ने बताया कि करीब 15 दिन से सही ढंग से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। बीते दो दिन से पानी घरों में बिल्कुल नहींं पहुंच रहा। बच्चों को बगैर नहाए स्कूल जाना पड़ रहा है। पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। इस कारण सेक्टर चार की पुलिया से पानी ढोना पड़ रहा है। इसी कारण जाम लगा गया है।
जाम लगने के कारण रोडवेज बसों में आने-वाले यात्री भी पैदल जाते नजर आए। वहीं, मौके पर पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगाें की समस्या सुनी व जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पुलिस ने भी लोगों को समझाया व सड़क पर लगे अवरोध हटा कर जाम खुलवाया।

[ad_2]
रोहतक में पेयजल के लिए सड़क पर उतरे आजाद गढ़वासी, डेढ़ घंटे लगाया जाम