[ad_1]
रोहतक की एक कॉलोनी में नाबालिग बच्ची का डिजिटल रेप करने का मामला सामने आया है। जिसमें पड़ोसी युवक ने करीब 5 वर्षीय बच्ची को फोन दिखाने के बहाने अपने घर पर बुलाया और वहां बच्ची के साथ डिजिटल रेप (अगर कोई व्यक्ति बच्ची या महिला की बिना सहमति के उसके नि
.
रोहतक की एक कॉलोनी निवासी महिला ने सिटी थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसको 2 बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं। 17 अगस्त को वह सुबह स्कूल में साफ-सफाई का काम करने के लिए चली गई। वहीं उसकी करीब 5 वर्षीय बच्ची घर पर थी। जो नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। दोपहर के समय करीब 3 बजे वह घर वापस आई, तो उसकी बेटी रोने लगी। राते हुए बच्ची ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले अंकल विजय ने उसका फोन दिखाने के बहाने घर बुलाया था।
पहले भी की थी वारदात
जब पीड़िता बच्ची घर गई तो आरोपी ने गेट पर कुडी लगा दी। उस दौरान विजय के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के नीचे के कपड़े उतार दिए और गुप्तांग से गलत हरकत करने लगा। जिसके बाद बच्ची ने चिल्लाना आरंभ कर दिया। वहीं पुलिस को बताने की बात कहने लगी। जिसके कारण आरोपी विजय ने बच्ची को छोड़ दिया और वह बाहर आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी विजय ने पहले भी 2023 में दीपावली के दिन नाबालिग बच्ची के साथ ऐसी ही हरकत की थी। उस समय कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई थी। इस घटना का पता लगने के बाद पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
जांच में जुटी पुलिस
सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link