in

रोहतक में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में कविता ने स्वर्ण व रजत पदक जीते Latest Haryana News

रोहतक में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में कविता ने स्वर्ण व रजत पदक जीते  Latest Haryana News

[ad_1]


दिल्ली में 11 दिसंबर को संपन्न हुई 6वीं पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में रोहतक की कविता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक अपने नाम किया। पदक जीत कर अकादमी में पहुंचने पर कविता का जोरदार स्वागत किया गया।

पीजीआई में कार्यरत कविता ने शूटिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर खुद को साबित किया। साथ ही कड़ी मेहनत व मजबूत इरादों से हर लक्ष्य पाने का संदेश दिया। कविता ने अपनी जीत का श्रेय पति दिनेश कुमार व कोच को दिया है। भावुक होते हुए इस शूटिंग खिलाड़ी ने कहा कि पैरों से लाचार थीं लेकिन पति व कोच ने हर कदम पर हौसला दिया। इस सफर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। यह सफलता अपनों के विश्वास की जीत है।

कोच संदीप नेहरा ने कहा कि कविता मेहनती खिलाड़ी है। उनकी मेहनत को देखकर अकादमी के अन्य खिलाड़ियों को भी हौसला मिला है। आने वाले समय में यह खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक में भी पदक लाएगी।

[ad_2]
रोहतक में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में कविता ने स्वर्ण व रजत पदक जीते

शुगर से लेकर स्लीप तक… इन 5 बदलावों से बढ़ सकती है आपकी लाइफस्पैन Health Updates

शुगर से लेकर स्लीप तक… इन 5 बदलावों से बढ़ सकती है आपकी लाइफस्पैन Health Updates

Johnson & Johnson ordered to pay  million to two women in latest talc trial Today World News

Johnson & Johnson ordered to pay $40 million to two women in latest talc trial Today World News