रोहतक में दूधिया पर हमला: भिवानी रोड पर तीन गोली मारी, सिर पर सुएं से किया वार, पुलिस जांच में जुटी


रोहतक में दूधिया पर जानलेवा हमला।

रोहतक में दूधिया पर जानलेवा हमला।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

हरियाणा रोहतक में भिवानी रोड पर वृद्धाश्रम के पास शुक्रवार अज्ञात हमलावरों ने एक दूधिया को तीन गोली मार दी। साथ ही बर्फ तोड़ने वाले सुएं से भी वार किया। उसे गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। बहु अकबरपुर थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि बलंग गांव निवासी (26) प्रवीण दूध बेचने का कार्य करता है।

 हर रोज गांव से दूध लेकर रोहतक सप्लाई करने आता है। शुक्रवार सुबह जब मोटरसाइकिल पर दूध लेकर रोहतक आ रहा था तो ड्रेन नंबर आठ पर वृद्धाश्रम के नजदीक पहुंचा तो अचानक किसी ने उस पर गोलियां चला दी। एक गोली कंधे, दूसरी पैर व तीसरी पेट पर लगी। इससे प्रवीण सड़क पर गिर गया। हमलावरों ने उसके पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से भी वार किया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 

राहगीरों ने घायल को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया। मामले की सूचना पाकर सीआईए प्रथम प्रभारी एसआई अनेश कुमार, शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह व बहु अकबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को भी बुलाया गया।

स्कूल समय की रंजिश की संभावना से इंकार नहीं
पुलिस का कहना है कि अभी घायल या उसके परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। घायल भी नहीं बता पा रहा कि कौन हमलावर थे, क्यों गोली मारी गई और किस वाहन पर आए थे। अब उसके फिट होने का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में एक बात सामने आई है कि उसका स्कूल में पढ़ते समय कुछ युवकों से झगड़ा जरूर हुआ था। ऐसे में पुरानी रंजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

विस्तार

हरियाणा रोहतक में भिवानी रोड पर वृद्धाश्रम के पास शुक्रवार अज्ञात हमलावरों ने एक दूधिया को तीन गोली मार दी। साथ ही बर्फ तोड़ने वाले सुएं से भी वार किया। उसे गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। बहु अकबरपुर थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि बलंग गांव निवासी (26) प्रवीण दूध बेचने का कार्य करता है।

 हर रोज गांव से दूध लेकर रोहतक सप्लाई करने आता है। शुक्रवार सुबह जब मोटरसाइकिल पर दूध लेकर रोहतक आ रहा था तो ड्रेन नंबर आठ पर वृद्धाश्रम के नजदीक पहुंचा तो अचानक किसी ने उस पर गोलियां चला दी। एक गोली कंधे, दूसरी पैर व तीसरी पेट पर लगी। इससे प्रवीण सड़क पर गिर गया। हमलावरों ने उसके पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से भी वार किया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। 

राहगीरों ने घायल को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया। मामले की सूचना पाकर सीआईए प्रथम प्रभारी एसआई अनेश कुमार, शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह व बहु अकबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को भी बुलाया गया।

स्कूल समय की रंजिश की संभावना से इंकार नहीं

पुलिस का कहना है कि अभी घायल या उसके परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। घायल भी नहीं बता पा रहा कि कौन हमलावर थे, क्यों गोली मारी गई और किस वाहन पर आए थे। अब उसके फिट होने का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में एक बात सामने आई है कि उसका स्कूल में पढ़ते समय कुछ युवकों से झगड़ा जरूर हुआ था। ऐसे में पुरानी रंजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

.


What do you think?

खानपुर रूट पर 5 बसें लगा रही 15 फेरे, फिर भी लटककर सफर करने को विवश विद्यार्थी

Sirsa: नशा तस्करों के अवैध निर्माणों पर चली जेसीबी, पंचायत की जमीन पर किए गए कब्जे भी ढहाए गए