{“_id”:”68f71e8fc74fdc0fd70627fd”,”slug”:”video-diwali-fireworks-continued-till-late-night-in-rohtak-aqi-crossed-500-breathing-problems-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में दीपावली पर देर रात तक आतिशबाजी, एक्यूआई 500 पार; सांसों पर संकट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीपावली का पर्व जिला भर में धूमधाम से मनाया गया। शाम को लक्ष्मी पूजन के बाद ही लोगों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए और और देर रात तक जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके चलते रोहतक का एक्यूआई 500 पार तक पहुंच गया। मंगलवार को भी एक्यूआई 338 पहुंचा हुआ है।
जिसके चलते यहां सांसों पर संकट नजर आ रहा है। यह एक्यूआई स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक नुकसानदायक माना जा रहा है। वहीं, नगर निगम क्षेत्र में अनेक जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं। कई जगह उनमें आग भी लगाई गई है। जो रोहतक की हवा को प्रदूषित बना रहे हैं।
[ad_2]
रोहतक में दीपावली पर देर रात तक आतिशबाजी, एक्यूआई 500 पार; सांसों पर संकट