{“_id”:”68f21a5ec3b74d97010df303″,”slug”:”video-public-organizations-protested-in-rohtak-demanding-that-the-investigation-into-the-adgp-and-asi-suicide-cases-be-conducted-under-the-supervision-of-the-supreme-court-2025-10-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में जन संगठनों ने किया प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो एडीजीपी व एएसआई आत्महत्या मामलों की जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एडीजीपी वाई पूरण कुमार और एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या मामलों में जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। इसी मांग को लेकर रोहतक में अलग अलग जन संगठनों ने शुक्रवार दोपहर बाद प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी यानी डीडीपीओ राजपाल चहल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन से पूर्व उन्होंने मानसरोवर पार्क में बैठक भी की।
जहां उन्होंने प्रदेश में इस प्रकार से पुलिस के अधिकारियों का आत्महत्या करना शासकीय तंत्र के भ्रष्ट होने का उदाहरण पेश करता है। वहीं, उन्होंने प्रदेश में विभाजनकारी हथकंडों की भी खिलाफत की। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग उठाई।
डीडीपीओ राजपाल ने उन्हें इस मामले में ज्ञापन को राज्यपाल तक पहुंचाकर न्याय का आश्वासन दिया।प्रदर्शन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ, किसान सभा, सीटू,दलित अधिकार मंच, सर्व कर्मचारी संघ,जनवादी महिला समिति, एसएफआई, नागरिक मंच रोहतक, खेत मूजदूर यूनियन व आल इंडिया लॉयर्स यूनियन के सदस्य शामिल हुए।
[ad_2]
रोहतक में जन संगठनों ने किया प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो एडीजीपी व एएसआई आत्महत्या मामलों की जांच