[ad_1]
बस अड्डा रोड स्थित कैफे में घुस कर सोमवार शाम करीब 6 बजे कुछ युवकों ने पिस्तौल लहराते हुए कैफे संचालक के साथ मारपीट कर दी। इधर वारदात का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया।
इसमें आरोपी मारपीट करते समय कैफे संचालक को पिस्तौल दिखाते हुए नजर आ रहे। हालांकि देर रात तक कैफे संचालक की ओर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
सोमवार की रात सोशल मीडिया पर 20 मिनट की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ युवक कैफे में घूस कर उसके संचालक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बचाव के लिए संचालक भी उनके साथ हाथपाई कर रहा है।
लेकिन उसी समय एक युवक ने संचालक के ऊपर पिस्तौल तान दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमाकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन देर रात तक पुलिस पिस्तौल लहराने वालों का सुराग नहीं लगा पाई थी।
कैफे संचालक के साथ मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आरोपी पिस्तौल दिखाते नजर आ रहे है। हालांकि देर रात तक पुलिस कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आरोपियाें के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन शिकायत नहीं मिलने तक पुलिस आरोपियों की वीडियो के माध्यम से पहचान कर रही है। -नीरज कुमार,अर्बन थाना प्रभारी।
[ad_2]
रोहतक में कैफे संचालक के साथ मारपीट, पिस्तौल दिखाते आरोपियों का वीडियो वायरल


