[ad_1]
रोहतक जिले के गांव टिटौली से लापता 36 वर्षीय प्रवीण का शव दो दिन बाद कलानौर के गांव आवल के नजदीक नहर में मिला है। उसके माथे व छाती में तेजधार हथियार से वार करने के निशान हैं। किसी ने कुल्हाड़ी से वार किया है। पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है, जहां परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाएगी।
टिटौली निवासी प्रवीण के रिश्तेदार जयभगवान ने बताया कि उसका जीजा प्रवीण ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पराली की खरीद-फरोख्त का कार्य करता था। हर रोज की तरह अपने कमरे में सो गया जो गांव के जलघर के नजदीक बना हुआ है। सुबह परिजन कमरे पर पहुंचे तो चारपाई पर प्रवीण नहीं मिला। उसकी चप्पल व मोबाइल फोन पड़ा हुआ था। चारपाई के ऊपर व नीचे काफी मात्रा में खून निकला हुआ था।
सूचना पाकर टिटौली चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि प्रवीण को किसी ने डिग्गी में फेंक दिया या वह खुद डूब गया। ऐसे में उसे तलाश करने के लिए पूरे दिन सर्च अभियान चलाया गया। वीरवार शाम छह बजे तक जब पता नहीं लगा तो अभियान रोक दिया गया। तय हुआ कि शुक्रवार सुबह फिर से प्रवीण को तलाश किया जाएगा। इसी बीच सूचना मिली कि एक युवक का शव आंवल गांव के नजदीक नहर के अंदर मिला है। शुक्रवार सुबह परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
हत्या कर फेंका गया शव, कार्रवाई करे पुलिस
मृतक प्रवीण के साले जयभगवान का कहना है कि उसके जीजा की हत्या की गई है। क्योंकि घटनास्थल पर खून मिला है। साथ ही वाहन के टायरों के निशान हैं। किसी ने कुल्हाड़ी जैसे तेजधार हथियार से माथे व छाती पर वार किए। इसके बाद शव को 10 किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया। शव बहते हुए कलानौर के आंवल गांव तक पहुंच गया।
अधिकारी के अनुसार
कलानौर के पास मिले शव को परिजनों को दिखाया तो शिनाख्त हुई। पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के डेड हाउस लेकर जा रहे हैं। रिपोर्ट से पता लग जाएगा कि मौत कैसे हुई। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी -राजेश कुमार, जांच अधिकारी, थाना सदर।
[ad_2]
रोहतक में कारोबारी की हत्या: कुल्हाड़ी से सिर व छाती में किए वार, चारपाई पर खून के निशान; नहर में मिला शव

