{“_id”:”6797459788025c306c052db8″,”slug”:”suv-hit-scooty-and-creta-car-in-rohtak-youth-dies-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में एसयूवी का कहर: पहले क्रेटा कार फिर स्कूटी को मारी टक्कर, ढाबे के काउंटर को भी उड़ाया, युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त स्कूटी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक एसयूवी ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ है। रोहतक के सुभाष चौक में 26 जनवरी की देर रात एक एक्सयूवी चालक ने पहले एक क्रेटा कार को टक्कर मारी फिर स्कूटी सवार युवकों को भी चपेट में लिया। इसके बाद कार सवार ने एक ढाबे के काउंटर को भी टक्कर मारी और फिर वहां से गाड़ी समेत फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पर आर्य नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जवाहर नगर निवासी जेनुइन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोहसिन बिरयानी के नाम से सर्कुलर रोड पर दुकान चलाता है। 26 जनवरी को 12:30 बजे अपनी स्कूटी से दोस्त गुलफान अली के साथ बिरयानी की डिलीवरी करने के बाद आर्य नगर से होते हुए घर के लिए जा रहे थे। जब वह सुभाष चौक पर पहुंचे तो इस दौरान अशोक चौक की तरफ से आई एक एसयूवी ने क्रेटा कार को टक्कर मार दी इसके बाद गाड़ी ने उनकी स्कूटी को भी टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक ने छोले-भटूरे की दुकान के बाहर लगे काउंटर को गाड़ी से उड़ा दिया और वहां से भाग गया।
कार की टक्कर जेनुइन गंभीर घायल हो गया और उसका साथी गुलफान अली की मौके पर ही मौत हो गई। गुलफान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर बिलासपुर का रहने वाला था। आर्य नगर पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
रोहतक में एसयूवी का कहर: पहले क्रेटा कार फिर स्कूटी को मारी टक्कर, ढाबे के काउंटर को भी उड़ाया, युवक की मौत