{“_id”:”68fb51cf81d4cc24260afa74″,”slug”:”video-smm-college-palwal-defeated-aggarwal-college-ballabhgarh-by-seven-wickets-in-rohtak-2025-10-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में एसएमएम कॉलेज पलवल ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ को सात विकेट से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के एक रोमांचक मैच में एसएमएम कॉलेज पलवल ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ को सात विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 115 रन बनाए। अग्रवाल कॉलेज की ओर से कुनाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 गेंदों पर 49 रन बनाए, जबकि अनुज ने 19 रन का योगदान दिया। एसएमएम कॉलेज की ओर से विजय और एम अयान ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएमएम कॉलेज की टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 119 रन बनाकर試合 अपने नाम किया। एसएमएम कॉलेज के लिए एम अयान ने शानदार नाबाद पारी खेली और 56 गेंदों पर 75 रन बनाए। अग्रवाल कॉलेज की ओर से कुनाल ने दो विकेट लिए। एम अयान को उनकी नाबाद 75 रन की पारी और दो विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी माना गया।
[ad_2]
रोहतक में एसएमएम कॉलेज पलवल ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ को सात विकेट से हराया