in

रोहतक में एग्जाम स्टाफ की मनमानी, महिलाओं के दुपट्‌टे उतरवाए: एंट्री रोकी तो मजबूरन गेट पर टांगने पड़े; DC ने लौटाए, बोले- कार्रवाई नहीं बनती – Rohtak News Chandigarh News Updates

रोहतक में एग्जाम स्टाफ की मनमानी, महिलाओं के दुपट्‌टे उतरवाए:  एंट्री रोकी तो मजबूरन गेट पर टांगने पड़े; DC ने लौटाए, बोले- कार्रवाई नहीं बनती – Rohtak News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रोहतक के एक एग्जाम सेंटर के गेट पर टांगे गए महिला परीक्षार्थियों के दुपट्‌टे।

हरियाणा के रोहतक में CET परीक्षा देने पहुंची कुछ महिलाओं के दुपट्टे चेकिंग के दौरान गेट पर ही उतरवा दिए गए। इसका कुछ महिला परीक्षार्थियों ने विरोध भी किया। मगर, एंट्री पॉइंट पर खड़े चेकिंग स्टाफ ने दुपट्‌टे के साथ अंदर जाने से मना कर दिया।

.

एग्जाम सेंटर में एंट्री में देरी होते देख कुछ महिला परीक्षार्थियों ने अपने दुपट्‌टे उतारकर वहीं गेट पर टांग दिए और अंदर पहुंचीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस मामले की सूचना डीसी धर्मेंद्र सिंह को दी। मामले की सूचना मिलते ही डीसी धर्मेंद्र सिंह तुरंत सेंटर पर पहुंचे और चेकिंग स्टाफ को फटकार लगाई।

इसके साथ ही उन्होंने तुरंत ही महिला परीक्षार्थियों को दुपट्टे वापस देने के निर्देश दिए। मगर, इससे पहले ही कई महिला परीक्षार्थी बिना दुपट्टे के ही एग्जाम सेंटर में एंट्री ले चुकी थीं। बाहर खड़े उनके परिजनों का कहना था कि ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को जानकारी का अभाव है, जिस कारण उनके बच्चों को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि शनिवार को भी रोहतक के डीएवी स्कूल में इसी तरह महिला परीक्षार्थियों के दुपट्‌टे उतरवाने का मामला सामने आया था। तब भी डीसी ने इस मामले में कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी थी। आज रविवार को सैनी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यह मामला सामने आया।

एक महिला अभिभावक एग्जाम सेंटर के अंदर से अपनी बेटी का दुपट्टा लेकर बाहर आ गई।

धागे, कड़े, नोज पिन और चूड़ी सब गेट के बाहर रखवाए सीईटी की परीक्षा के दौरान एंट्री करने से पहले महिलाओं की चूड़ी, नोज पिन, पैसे, सब कुछ बाहर रखवा दिया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद जब महिला परीक्षार्थी बाहर आईं तो उन्होंने अपना सामान उठाया। इसके अलावा जो महिला परीक्षार्थी अपने परिजनों के साथ आई थीं, उन्होंने चूड़ी, नोज पिन, पैसे आदि उन्हें दे दिया था।

रुपए भी अंदर नहीं ले जाने दिए, बाहर रखने पड़े परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के पास रुपए थे, जिन्हें वे किराया आदि देने के लिए लाए थे। मगर, रोहतक के एक सेंटर पर चेकिंग स्टाफ ने उन्हें रुपए अंदर ले जाने देने से मना कर दिया। रुपए ले जाने को लेकर कई परीक्षार्थियों ने कर्मचारियों के साथ बहस भी की, लेकिन उन्हें पैसे अंदर ले जाने नहीं दिए गए। उन्होंने बताया कि अन्य परीक्षा केंद्रों पर पैसे अंदर अलाउड किए गए हैं, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। इस पर अभ्यर्थी अपने रुपए बाहर ही रखकर चले गए। कुछ ने साथ आए अपने परिजनों को दे दिए। इसे लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने एतराज भी जताया।

एमडीएन पब्लिक स्कूल के बाहर रखे पैसे व अन्य सामान।

एमडीएन पब्लिक स्कूल के बाहर रखे पैसे व अन्य सामान।

DC बोले- दुपट्‌टे उतरवाना गलत, कड़ी हिदायत दी महिला परीक्षार्थी के दुपट्‌टे उतरवाने के मामले में डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जब यह मामला सामने आया तो मैं मौके पर पहुंचा था। मैंने कर्मचारियों को इसे लेकर कड़ी हिदायत दी। उनसे कहा कि दुपट्‌टे उतरवाना सरासर गलत है, ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। यदि किसी परीक्षार्थी पर संदेह है तो उसे अलग ले जाकर चेक किया जाना चाहिए। महिलाओं के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए।

कार्रवाई के सवाल पर डीसी ने कहा कि कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं बनती है। कुछ जगह ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने अधिक सख्ती कर रखी है, जिसके बारे में उन्हें अवगत करवाया गया है।

[ad_2]
रोहतक में एग्जाम स्टाफ की मनमानी, महिलाओं के दुपट्‌टे उतरवाए: एंट्री रोकी तो मजबूरन गेट पर टांगने पड़े; DC ने लौटाए, बोले- कार्रवाई नहीं बनती – Rohtak News

चंडीगढ़ में 3 दिन बाद तेज बारिश:  उमस भरी गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट; सुखना लेक के आस-पास आवाजाही रोकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 3 दिन बाद तेज बारिश: उमस भरी गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट; सुखना लेक के आस-पास आवाजाही रोकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चौथा टेस्ट, आज किसका साथ देगा मौसम; पिच का कैसा रहेगा बर्ताव? जानिए Today Sports News

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चौथा टेस्ट, आज किसका साथ देगा मौसम; पिच का कैसा रहेगा बर्ताव? जानिए Today Sports News