{“_id”:”694909ec2318d8679e02c9c4″,”slug”:”video-pacs-employees-protest-for-their-demands-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: मांगों को लेकर पैक्स कर्मचारियों ने शुरू किया दो दिवसीय धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिल्ली रोड स्थित कोऑपरेटिव बैंक के दि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) कर्मचारी महासंघ सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को दो दिवसीय धरना शुरू किया। समिति के जिला प्रधान सोमबीर ने बताया कि पैक्स कर्मचारियों के वेतन में खामी को मानते हुए तत्काल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2019 को घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि वेतनमान खामी को लेकर गुरुघर डेरा जगमालवाली सिरसा में हुई बैठक में भी आदेश जारी होने की सहमति हुई लेकिन घोषणा के 6 वर्ष बाद भी वेतनमान के आदेश लंबित है। इस घोषणा के बाद लगभग 70 प्रतिशत पैक्स कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है बाकि बचे कर्मचारी हर महीने 70-80 कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं।
कर्मचारियों ने कई बार मांग पत्र देने के प्रयास किए लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। लगभग सभी कर्मचारी सेवानिवृति के नजदीक है इसलिए मांग व मुद्दों को लेकर कड़ा व बड़ा फैसला लेना पड़ा है। पैक्स कर्मचारियों में भारी रोष को ध्यान में रखते हुए महासंघ ने हरियाणा के सभी जिलों में सम्मेलन किए। उन्होंने कहा कि किसानों की अतप्कालीन कृषि ऋण 3 ताख की लिमिट का ऋण वितरण किया जाए व नये सदस्यों को ऋण वितरण हदकर्जे पिछले 11 वर्ष से बंद बनाए जाएं। लगभग ऋणी सदस्य उम्रदराज हो चुके हैं। पदोन्नति का कोटा 50 प्रतिशत बिना शर्त जारी हो। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का यह धारणा दो दिन के लिए जारी रहेगा।
[ad_2]
रोहतक: मांगों को लेकर पैक्स कर्मचारियों ने शुरू किया दो दिवसीय धरना