{“_id”:”6907605fe5afa0868701c045″,”slug”:”video-india-vs-south-africa-women-world-cup-final-match-2025-11-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर शेफाली वर्मा के घर में उत्साह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है। भारतीय टीम में ओपनर के रूप में क्रिज पर उतरी शैफाली वर्मा का परिवार रोहतक में काफी उत्साह में है। हालांकि शैफाली सेंचुरी नहीं लगा सकीं। वह 78 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुईं और शतक से चूक गईं। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। शैफाली का परिवार बड़ी स्क्रीन पर मैच को देख रहा है। इसके लिए झज्जर रोड स्थित क्रिकेट एकेडमी पर शैफाली के पिता संजीव वर्मा खिलाड़ियों के बीच पहुंचे।
रविवार शाम को शुरू हुए फाइनल मैच में शैफाली वर्मा क्रिज पर उतरीं। बड़ी स्क्रीन पर खिलाड़ियों के साथ मैच देख रहे परिजन भी बेटी के हर एक शॉर्ट पर खुशी मना रहे थे। जोश के साथ तालियां बजाकर बेटी के खेल को प्रोत्साहन दिया। एकेडमी के साथ ही खिलाड़ियों में भी मैच को लेकर खासा जोश नजर आ रहा है। हर गेंद पर टक-टकी बांधे मैच देख रहे खिलाड़ी शैफाली वर्मा के हर शॉर्ट को सराह रहे थे।
[ad_2]
रोहतक: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर शेफाली वर्मा के घर में उत्साह