[ad_1]
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भाजपा ही नहीं, उसकी बी व सी टीम के निशाने पर भी कांग्रेस है। रोहतक में विरोधी पर्यटक की तरह आ रहे हैं लेकिन रोहतक की जनता ने पहले भी जवाब दिया है और आगे भी जवाब देगी। वोट चोरी के मामले को तथ्यों के साथ जल्द उजागर किया जाएगा। सांसद शनिवार को वोट चोरी के नाम प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। लोगों के गले ये बात नहीं उतर रही कि जो कांग्रेस बेलट पेपर की गिनती में 75 से अधिक सीटों पर आगे थी, वो मशीन खुलते ही पीछे कैसे चली गई। यहां केवल वोट चोरी नहीं हुई बल्कि सत्ता चोरी हुई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के सहायक की भूमिका में है। भाजपा साम-दाम-दंड-भेद व यंत्र-मंत्र-तंत्र जैसी सारी व्यवस्थाओं के इंतजाम से सत्ता पर काबिज होने के लिए चुनाव आयोग का सहारा ले रही है। कांग्रेस सांसद बोले, पिछले 15 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। लोकसभा में 1984 के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मत प्रतिशत कांग्रेस ने वोट हासिल किए। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता आंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए सुभाष रोड मार्ग से गोहाना अड्डा, शांतमई चौक, झज्जर मोड़ होते हुए भिवानी स्टैंड पर पहुंचे। साथ में
प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी जितेन्द्र बघेल, विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुन्तला खटक, विधायक बलराम दांगी, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, चक्रवर्ती शर्मा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप उर्फ केडी, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवान रंगा, मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे।
[ad_2]
रोहतक: भाजपा की नहीं उसकी बी व सी टीम के निशाने पर भी कांग्रेस : दीपेंद्र हुड्डा


