{“_id”:”68fa17e5294971eb6f06317c”,”slug”:”video-crowds-of-passengers-gathered-at-the-bus-stand-on-the-occasion-of-bhaiya-dooj-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: बस स्टैंड पर भैया दूज के चलते जुटी यात्रियों की भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बस स्टैंड के प्रत्येक बूथ पर बसों के लिए वीरवार को यात्री इंतजार करते रहे। किसी यात्री ने एक घंटा तो किसी ने डेढ घंटे तक बसों का इंतजार किया। झज्जर, भिवानी और सोनीपत मार्ग की बसों के लिए यात्री छतों पर सवार होने के लिए भी मजबूर हुए। भैयादूज पर्व को लेकर रोडवेज प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की बात कही थी लेकिन परिस्थितियां इसके उल्ट ही दिखी। बस स्टैंड पर महम, हांसी, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, गोहाना, जींद, भिवानी व झज्जर मार्ग पर देर शाम चार बजे तक भीड़ कम नहीं हुई। देर शाम चार बजे बूथों पर यात्री बसों के लिए खड़े रहे।
[ad_2]
रोहतक: बस स्टैंड पर भैया दूज के चलते जुटी यात्रियों की भीड़