{“_id”:”6907360092cb6885710c0aeb”,”slug”:”video-bus-was-not-available-at-the-bus-stand-for-one-and-a-half-hours-2025-11-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: बस स्टैंड पर डेढ़ घंटे तक नहीं मिली बस, धरने पर बैठे यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम मार्ग के लिए यात्रियों को रविवार को डेढ़ घंटे तक कोई बस नहीं मिली। यात्रियों ने बस स्टैंड पर कर्मचारियों व इंचार्जों से बात की लेकिन कोई बात नहीं बनी। परेशान होकर यात्री 3 बजे बस न मिलने से गेट नंबर दो पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान यात्रियों ने पूछताछ केंद्र पर बसों के बारे में पूछा। उनका यही जवाब मिला कि बस थोड़ी देर में आएगी। इसके बार स्टेशन सुपरवाइजर कार्यालय में पहुंचे जहां यात्रियों को कोई नहीं मिला। दो बसों के यात्री परेशान होकर बस स्टैंड के गेट नंबर दो पर बस के प्रवेश करने वाले मार्ग पर बैठ गए।
[ad_2]
रोहतक: बस स्टैंड पर डेढ़ घंटे तक नहीं मिली बस, धरने पर बैठे यात्री