[ad_1]
सीईटी परीक्षा के चलते यात्रियों को रविवार दोपहर दो बजे के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों को दो-दो घंटे तक बसें नहीं मिली। नए बस अड्डे पर रविवार दोपहर बाद दर्जनों अभ्यर्थियों और सामान्य यात्रियों को महेंद्रगढ, चंडीगढ़, दादरी के लिए कोई बस नहीं मिली। नारनौल के अभ्यर्थी साहिल ने बताया कि सोनीपत में परीक्षा थी, वापस लौटते समय कोई बस नहीं मिली। रोहतक बस अड्डे पर आए तो दो घंटे तक भी कोई बस नहीं मिली। उन्होंने कहा कि निजी बस में जाएं तो परिचालक पैसे लेते हैं। यात्री संदीप ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए एक घंटे से कोई बस नहीं है। अधिकारियों से बात की थी, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
[ad_2]
रोहतक: बसों के लिए यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें,अधिकारियाें से भी नहीं मिला जवाब


