{“_id”:”6922d52e988976c8830166d2″,”slug”:”video-grandson-killed-his-grand-father-in-rohtak-2025-11-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: पोते ने की दादा की हत्या, लोह की रॉड मारकर उतारा मौत के घाट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव इस्माईला में पोते ने खेत में चाय लेकर गए दादा की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सांपला पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात का कारण प्लॉट को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस्माईला निवासी सतबीर उम्र 65 साल के खेत में रविवार दोपहर श्रमिक धान की झड़ाई का काम कर रहे थे। वह उनकी चाय लेकर गया था। उसका पोता कपिल उम्र 22 साल पहले से ही खेत में मौजूद था। वहां पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कपिल ने दादा के सिर में रॉड मार दी। इससे बुजुर्ग मौके पर ही गिर गया। थोड़ी देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर सांपला पुलिस एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया के साथ मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
रोहतक: पोते ने की दादा की हत्या, लोह की रॉड मारकर उतारा मौत के घाट