in

रोहतक पहुंचे छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय, 1975 के आपातकाल को याद कर बताया ‘काला दिवस’ Latest Haryana News

रोहतक पहुंचे छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय, 1975 के आपातकाल को याद कर बताया ‘काला दिवस’  Latest Haryana News

[ad_1]


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रोहतक में 25 जून 1975 के आपातकाल को याद करते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र का ‘काला दिवस’ करार दिया। उन्होंने कहा कि उस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी, जो सभी विपक्षी नेताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाती है।

रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उनके झूठे बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। वह एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं, लेकिन उनके बोलने का कोई वजन नहीं है।

विष्णु देव साय हरियाणा बीजेपी सरकार के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने रोहतक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कैप्टन अभिमन्यु के परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। साय ने कहा कि यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है और वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।

[ad_2]
रोहतक पहुंचे छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय, 1975 के आपातकाल को याद कर बताया ‘काला दिवस’

दूध में अंजीर उबालकर पीने से क्या होता है?  जानिए इसके जबरदस्त फायदे Health Updates

दूध में अंजीर उबालकर पीने से क्या होता है? जानिए इसके जबरदस्त फायदे Health Updates