{“_id”:”68f772549a22f7bffa0f4940″,”slug”:”video-new-ac-roadways-bus-runs-from-rohtak-depot-to-religious-places-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक डिपो से धार्मिक स्थलों के लिए चली रोडवेज की नई एसी बस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यात्रियों की मांग के अनुसार रोडवेज की ओर से पांच धार्मिक स्थलों पर पांच नई एसी बसें चलाई हैं। बस स्टैंड पर मंगलवार को वृंदावन मार्ग के लिए नई एसी बस को रवाना किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता व नगर निगम मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने दोपहर 12:30 बजे वृंदावन मार्ग के लिए बस को हरी झंडी दिखाई। रोडवेज महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि हरिद्वार, वृंदावन, मेहंदीपुर, बालाजी व हल्दवानी के लिए नई एसी बसों का संचालन किया है। वृंदावन के लिए दोपहर 12:10 बस स्टैंड से एसी बस रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के लिए 357 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। सामान्य बसों के साथ-साथ पांचों धार्मिक स्थलों पर डेढ़ गुणा किराया लागू रहेगा। वहीं, छठ पूजा को लेकर महाप्रबंधक ने विशेष तैयारियां करने की बात कही गई है। इस मौके पर यातायात प्रबंधक नवीन कुमार, संस्थान प्रबंधक हंसराज, मुख्य निरीक्षक कुलदीप सिंह, अमित महराणा आदि मौजूद रहे ।
[ad_2]
रोहतक डिपो से धार्मिक स्थलों के लिए चली रोडवेज की नई एसी बस