{“_id”:”68fa21a6294971eb6f06319e”,”slug”:”video-yoga-competition-organized-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में अंश ने हासिल किया पहला स्थान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रोहतक की ओर से वीरवार को नवयुग शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाढ़ौत में जिला स्तरीय योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल शकुंतला अहलावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयु वर्ग 8 से 10 वर्ष के में लड़के वर्ग में प्रथम स्थान अंश, शिक्षाभारती स्कूल, द्वितीय स्थान आरव एमडीएन पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान सुप्रीत द आर्यन ग्लोबल स्कूल करौंथा ने प्राप्त किया।
[ad_2]
रोहतक: जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में अंश ने हासिल किया पहला स्थान