जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 17 मार्च को शेष बचे चार पदों उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 2576 वकील वोट डालेंगे। बार काउंसिल की अनुमति से मतदाता सूची में 288 वोट और जोड़े गए हैं। दीपक हुड्डा को पहले ही प्रधान निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। क्योंकि दूसरे प्रत्याशी अरविंद श्योराण को बार काउंसिल की कार्रवाई के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इधर, अदालत में विचाराधीन चुनाव के मामले में 18 मार्च को सुनवाई का समय दिया गया है।
Trending Videos
28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना था, लेकिन सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बार काउंसिल ने अगले आदेशों तक चुनाव स्थगित कर दिया था। इसी बीच बार काउंसिल की अनुशासनत्मक कमेटी ने वर्क सस्पेंड मामले में प्रधान पद के प्रत्याशी अरविंद श्योराण का वकालत का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था।
इसके बाद चार सदस्यीय चुनाव कमेटी ने श्योरण से जवाब मांगा। साथ ही संतोषजनक जवाब न मानकर कमेटी ने अरविंद को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दे दिया था। साथ ही एकमात्र बचे प्रधान पद के प्रत्याशी दीपक हुड्डा को प्रधान निर्वाचित घोषित कर दिया था। इसी बीच एडवोकेट सुरेंद्र लौरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव कराने की मांग की। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बार काउंसिल ने शेष बचे चार पदों उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज का 17 मार्च को चुनाव कराने का पत्र जारी किया है, जिसकी तैयारियां हो चुकी हैं।।
अधिकारी के अनुसार
17 मार्च को उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए चुनाव होगा है। चुनाव की तैयारी कर ली गई है। बार काउंसिल, डीसी व एसपी को पत्र भेजा जा चुका है। बार काउंसिल की अनुमति से 2576 मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है। -एडवोकेट प्रदीप मलिक, चुनाव अधिकारी, जिला बार एसोसिएशन।
[ad_2]
रोहतक जिला बार चुनाव: 17 मार्च को 2576 वकील डालेंगे चार शेष पदों के लिए वोट, इन पदों के लिए होगा मतदान