{“_id”:”68fe035e98d276c95d00bce0″,”slug”:”video-shopping-for-chhath-festival-in-rohtak-2025-10-26″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: छठ पर्व को लेकर जमकर हुई खरीदारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
श्रद्धा, संयम और संकल्प के महापर्व छठ पूजा के लिए रविवार को जमकर पूजा सामग्री की खरीदारी हुई। रोहतक में पूर्वांचल के 50 हजार से अधिक लोग रहते हैं। जिसके चलते नई सब्जी मंडी परिसर में इस पूजा सामग्री की 50 से अधिक स्टॉलों पर भीड़ रही। रविवार शाम को खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। छठ व्रती सुनीता देवी व आशा देवी ने बताया कि सोमवार शाम को सूर्य भगवान का अर्घ्य दिया जाएगा और फिर मंगलवार सुबह के समय सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा का विधिवत समापन होगा।