[ad_1]
शहर के टीबी अस्पताल के सामने नाले से पानी की निकासी न होने से लगातार जलभराव हो रहा है। वीरवार को निगम आयुक्त डा. आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। साथ में वार्ड पांच के पार्षद सुरेश किराड़ व छह के पार्षद कपिल नागपाल भी मौजूद रहे।
बुधवार रात व वीरवार को दिनभर बारिश होती रही। इसके कारण शहर में कई जगह जलभराव हो गया। गोहाना रोड पर टीबी अस्पताल के सामने पानी खड़ा रहता है। क्योंकि नाला ओवरफ्लो हो जाता है। निगम का कहना है कि अतिक्रमण के कारण नाले की सही ढंग से सफाई नहीं हो पाती। गंदगी भी नाले के पास डाली जा रही है। इससे बार-बार नाला बंद हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों टूटे मकानों का मलबा भी नाले के पास डाला हुआ है। आयुक्त ने कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया व दूसरे अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।
[ad_2]
रोहतक: गोहाना रोड पर हटाया जाएगा अतिक्रमण, आयुक्त ने दी हिदायत
