{“_id”:”68eb95b017011a058e08d314″,”slug”:”video-khap-panchayat-took-to-the-streets-2025-10-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: खाप पंचायत बोली-एसपी को पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आईपीएस सुसाइड मामले में विभिन्न संगठन पीड़ित परिवार को न्याय व मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सड़क पर आए हैं। रोहतक के व्यापारी, छात्र व सामाजिक संगठनों ने रविवार को पैदल मार्च निकाल जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। इन संगठनों ने अहलावत खाप 27 के प्रधान जय सिंह अहलावत की अध्यक्षता में एसडीएम आशीष कुमार को मांग पत्र दिया।
संगठन प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व आईजी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या से पूरा समाज व प्रदेश के नागरिक आहत है। प्रधान जय सिंह अहलावत ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो चाहिए ताकि इस मामले में कोई भी दोषी हो तो उसे सजा मिले। लेकिन, परंतु यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी निर्दोष को बलि का बकरा ना बनाया जाए। रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया पर सरकार ने बिना किसी जांच के कार्रवाई की है। उसको अपना पक्ष रखने तक का अवसर नहीं दिया गया। यह कानून के मुताबिक गलत है।
[ad_2]
रोहतक: खाप पंचायत बोली-एसपी को पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया