[ad_1]
बॉक्सर अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद की जींद में सगाई हुई।
हरियाणा में रोहतक के रहने वाले बॉक्सर अमित पंघाल ने जींद की अंशुल श्योकंद से सगाई कर ली है। अमित पंघाल सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) हैं। अंशुल कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में उनका एयरफोर्स का एग्जाम क्लियर हुआ है
.
सगाई का कार्यक्रम 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में हुआ। हालांकि, इसका खुलासा मंगलवार रात को सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद हुआ। सगाई में सिर्फ दोनों परिवारों के लोग ही शामिल हुएञ अमित के बड़े भाई अजय भी सेना में हैं। वह विदेश में गए हुए हैं। वह अक्टूबर में भारत आएंगे। इसके बाद नंवबर में अमित और अंशुल की शादी होगी।
अमित के पिता विजेंद्र और अंशुल के पिता कुलदीप दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। इसलिए उन्होंने दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया।
अंशुल श्योकंद CDS की तैयारी कर रही हैं।
अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए कौन हैं अमित और अंशुल
- 2007 में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की: अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था। उनके पिता विजेंद्र सिंह किसान हैं। अमित के बड़े भाई बॉक्सिंग किया करते थे। उन्होंने ही बचपन में अमित को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया। साल 2007 में अमित ने छोटूराम बॉक्सिंग एकेडमी में प्रैक्टिस शुरू की।
- नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता: अमित ने 2017 में उन्होंने नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। अमित पंघाल 2 बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। परिवार वाले बताते हैं कि अमित पंघाल को खीर व चूरमा पसंद है। जब भी अमित पंघाल घर आता है तो उनकी मां ऊषा देवी बेटे के लिए खीर व चूरमा बनाती हैं।

अंशुल के पिता किसान, मां नर्सिंग ऑफिसर
- रोहतक यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया: जींद के पालवां गांव निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं। पहले अंशुल की मां सीमा रोहतक पीजीआई में कार्यरत थीं, जिस दौरान परिवार रोहतक में ही रहता था। वहीं पर कुलदीप की अमित के पिता से जान-पहचान हुई थी।
- खेल से कोई नाता नहीं: अब अंशुल का परिवार जींद के विजयनगर में रह रहा है। अंशुल फिलहाल सीडीएस की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने एयरफोर्स का एक एग्जाम भी पास किया है। अंशुल का भाई यूके में पढ़ाई कर रहा है। अंशुल का खेल से कोई नाता नहीं रहा है।
========================
ये खबर भी पढ़ें :-
हरियाणा-पंजाब के ओलिंपियन हॉकी प्लेयर्स ने शादी की:हिसार की दुल्हन मॉडलिंग की शौकीन, जालंधर का दूल्हा पंजाब पुलिस में DSP

हिसार की रहने वाली वुमन हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता दूहन और जालंधर के रहने वाले हॉकी टीम के स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने 10 दिन पहले जालंधर में शादी की थी। उन्होंने मॉडल टाउन स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में लावां (फेरे) लिए। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
रोहतक के चैंपियन बॉक्सर ने की सगाई: आर्मी अफसर अमित पंघाल; मंगेतर अंशुल ने एयरफोर्स एग्जाम पास किया, CDS की तैयारी कर रहीं – Jind News

