{“_id”:”68e7c2985e263a8697094bf5″,”slug”:”video-crowds-gathered-in-the-markets-for-karwa-chauth-2025-10-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: करवा चौथ को लेकर बाजारों में लगी भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करवा चौथ के अवसर पर रोहतक के किला रोड और रेलवे रोड में गुरुवार को भारी भीड़ देखी गई। उत्साह से भरी महिलाएं और युवतियां मेहंदी, आभूषण और करवे की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचीं, जिसके चलते कई जगहों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। मार्केट में मेहंदी लगवाने वालों की लंबी कतारें देखी गईं। दुकानदारों ने बताया कि इस बार सोने और चांदी के आभूषणों की मांग चरम पर है। स्थानीय दुकानदार मनु बावा ने बताया कि सोने के मंगलसूत्र और चांदी की पायल की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, मिट्टी के पारंपरिक करवे और चीनी मिट्टी के करवे भी महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। बाजारों में रंग-बिरगी चूड़ियां, सजावटी सामान और पूजा की थालियों की भी खूब बिक्री हो रही है।
[ad_2]
रोहतक: करवा चौथ को लेकर बाजारों में लगी भीड़