in

रोहतक: एचसीएमएस चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज हुए परेशान, सीएमओ ने बताया बेअसर Latest Haryana News

रोहतक: एचसीएमएस चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज हुए परेशान, सीएमओ ने बताया बेअसर  Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) के सदस्य सोमवार को हड़ताल पर रहे। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। मरीजों को इलाज के लिए एक-एक घंटे इंतजार करना पड़ा। हड़ताल के चलते नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या कम रही। गंभीर मरीजों ने अस्पताल के बजाय पीजीआई का रुख किया। इधर, सिविल सर्जन डॉ. रमेशचंद्र ने अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। सिविल सर्जन ने हड़ताल से किसी तरह का असर नहीं पड़ने का दावा किया है।

सोमवार को एचसीएमएस के चिकित्सक हड़ताल पर रहे। हड़ताल के पहले दिन ज्यादातर चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं आए। कुछ चिकित्सक अवकाश पर भी रहे। इससे ओपीडी में मरीजों के लिए चिकित्सक कम नजर आए। हड़ताल के चलते अस्पताल में मरीज भी कम रहे। इनहें भी इलाज के लिए एक-एक घंटे तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। ओपीडी रोज के मुकाबले कम रही। इधर, सिविल सर्जन ने हड़ताल को बेअसर बताते हुए कहा कि मरीजों को इलाज दिया जा रहा है। चिकित्सक हड़ताल पर नहीं हैं। चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। इससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

एचसीएमएस के अध्यक्ष डॉ. विश्वजीत सिंह ने कहा कि चिकित्सक हड़ताल पर हैं। दोपहर को सभी सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचेंगे। यहां अपनी मांगों का ज्ञापन भी सीएमओ को सौंपा जाएगा।

[ad_2]
रोहतक: एचसीएमएस चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज हुए परेशान, सीएमओ ने बताया बेअसर

3500+ Flights Cancel! Indigo की गड़बड़ी या System Failure? Indian Aviation में बढ़ता Crisis Business News & Hub

3500+ Flights Cancel! Indigo की गड़बड़ी या System Failure? Indian Aviation में बढ़ता Crisis Business News & Hub

पाकिस्तान 2 यौन अपराधियों को ब्रिटेन से बुलाने को तैयार:  ये 47 नाबालिग लड़कियों के शोषण में शामिल, शर्त रखी- 2 राजनीतिक विरोधी भी सौंपो Today World News

पाकिस्तान 2 यौन अपराधियों को ब्रिटेन से बुलाने को तैयार: ये 47 नाबालिग लड़कियों के शोषण में शामिल, शर्त रखी- 2 राजनीतिक विरोधी भी सौंपो Today World News