[ad_1]
HCLTech Succession Plan: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और अरबपति शिव नादर ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एचसीएल कोर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को उपहार में दे दिया है. शिव नादर के अपनी हिस्सेदारी को ट्रांसफर करने के फैसले के बाद रोशनी नादर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में एचसीएल टेक ने इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि 6 मार्च, 2025 को शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा के पक्ष में दो गिफ्ट डीड को एग्जीक्यूट किया. पहले गिफ्ट डीड में शिव नादर ने वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Vama Delhi) में अपने 47 फीसदी शेयरहोल्डिंग को रोशनी नादर मल्होत्रा को उपहार के तौर पर ट्रांसफर कर दिया. दूसरे डीड में शिव नादर ने एचसीएल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 47 फीसदी शेयरहोल्डिंग अपनी बेटी को ट्रांसफर कर दिया.
फाइलिंग में बताया गया कि शिव नादर और रोशनी नादर मल्होत्रा दोनों ही कंपनी के प्रमोटर हैं. साथ ही दोनों वामा दिल्ली और एचसीएल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स हैं जो कंपनी की प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप है. फाइलिंग में कहा गया है, “शिव नादर परिवार द्वारा उत्तराधिकार को सुव्यवस्थित करने, स्थिरता और नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक निजी पारिवारिक व्यवस्था के मुताबिक गिफ्ट डीड को एग्जीक्यूट किया गया है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज का इस समझौते से कोई लेना-देना नहीं है.
इस बदलाव को सुविधाजनक बनाने के लिए, शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी रोशनी नादर मल्होत्रा को ओपन ऑफर करने से छूट दी है. इस ट्रासंफर से पहले वामा दिल्ली और एचसीएल कोर्प में शिव नादर के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी थी तो रोशनी नादर मल्होत्रा के पास 10.33 फीसदी स्टेक था. रोशनी नादर मल्होत्रा जुलाई 2020 से ही एचसीएल टेक की चेयरपर्सन हैं.

ये भी पढ़ें
[ad_2]
रोशनी नादर मल्होत्रा को मिल गई एसचीएल टेक की कमान, शिव नादर ने लिया बड़ा फैसला