in

रोजाना 3GB डेटा और एक साल की वैलिडिटी, इस कंपनी के प्लान ने छुड़ाए Airtel-Jio के पसीने Today Tech News

रोजाना 3GB डेटा और एक साल की वैलिडिटी, इस कंपनी के प्लान ने छुड़ाए Airtel-Jio के पसीने Today Tech News

[ad_1]

अगर आप लंबी वैलिडिटी, भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. हम आपको सरकारी कंपनी BSNL का एक ऐसा ही प्लान बताने जा रहे हैं, जिसने बेनेफिट्स के दम पर प्राइवेट कंपनियों के पसीने छुड़वा दिए हैं. इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा और सालभर की लंबी वैलिडिटी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. आइये इस प्लान के सारे बेनेफिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSNL का 2,999 रुपये वाला प्लान

BSNL का यह प्लान पहली नजर में महंगा लग रहा होगा, लेकिन एक बार रिचार्ज कराने के बाद सालभर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है. एक साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है. इस प्लान के साथ कंपनी देश में किसी भी नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड बातें करने का मौका दे रही है.

प्लान में मिलेगा 1TB से अधिक डेटा

प्लान में कंपनी रोजाना 3GB डेटा ऑफर कर रही है. यानी सालभर में इस प्लान में कुल 1TB से अधिक डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS दिए जा रहे हैं. यानी यह पैक वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग और SMS समेत सारी सुविधाएं ऑफर कर रहा है. Jio और Airtel के एनुअल प्लान की तुलना में यह प्लान काफी सस्ता है और इसमें उनके मुकाबले अधिक फायदे दिए जा रहे हैं. 

BSNL का सस्ता एनुअल प्लान

BSNL कम कीमत पर भी एनुअल प्लान ऑफर करती है. कंपनी के 1,999 रुपये वाले प्लान में भी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कंपनी कुल 600GB डेटा, रोजाना 100 SMS और फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग देती है. इस प्लान की डेली लागत 5 रुपये से थोड़ी ज्यादा है और इसमें बेनेफिट भी कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें-

बड़ी राहत! Jio और Airtel ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, नहीं देने पड़ेंगे डेटा के लिए पैसे, इन लोगों को होगा फायदा

[ad_2]
रोजाना 3GB डेटा और एक साल की वैलिडिटी, इस कंपनी के प्लान ने छुड़ाए Airtel-Jio के पसीने

Yo yo honey singh एक  pure soul हैं और Badshah उनके सामने कुछ भी नहीं है- Girik Aman. Latest Entertainment News

Yo yo honey singh एक pure soul हैं और Badshah उनके सामने कुछ भी नहीं है- Girik Aman. Latest Entertainment News