in

रोजाना मिलेगा 30GB से अधिक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी, इस कंपनी ने करवा दी मौज Today Tech News

रोजाना मिलेगा 30GB से अधिक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी, इस कंपनी ने करवा दी मौज Today Tech News

[ad_1]

BSNL Data Plan: वर्क फ्रॉम होम करने, OTT पर शानदार क्वालिटी में फिल्में और वेब सीरीज देखने आदि के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. ऐसे काम रोज मिलने वाले 2-3GB डेटा से नहीं होते. इसलिए अगर आप ऐसा कोई प्लान देख रहे हैं, जिसे लेने के बाद डेटा की चिंता न करनी पड़े तो BSNL ब्रॉडबैंड की तरफ रूख किया जा सकता है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी किफायती दामों में रोज 30GB से अधिक डेटा दे रही है.

BSNL Fiber Rural Home Broadband Plan

BSNL अपने इस प्लान में हर महीने 1TB यानी 1,000GB डेटा दे रही है. यानी रोजाना ग्राहकों को 30GB से अधिक डेटा दिया जा रहा है. इस डेटा की स्पीड 30Mbps रहने वाली है. अगर कोई ग्राहक एक महीने में 1TB डेटा यूज कर लेता है तो भी उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इसके बाद वह 4Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर सकेगा. इस प्लान के लिए ग्राहक को हर महीने 399 रुपये चुकाने होंगे.

प्लान में मिलते हैं ये अन्य बेनेफिट्स

इस प्लान में डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी बेनेफिट मिल रहा है. ग्राहक एक महीने तक लोकल और STD समेत किसी भी नबंर पर फ्री में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. यानी दिल खोलकर बातें करनी या भरपूर एंटरनेटमेंट का आनंद लेना हो, BSNL का यह प्लान सारी जरूरतों को पूरा करता है. 

कम स्पीड के साथ सस्ता मिल रहा है यह प्लान

अगर आप थोड़ी कम स्पीड के साथ इंटरनेट प्लान देख रहे हैं तो BSNL का Fiber Entry Broadband Plan अच्छा विकल्प है. इसमें सारे बेनेफिट 399 रुपये के प्लान वाले रहेंगे, लेकिन इंटरनेट की स्पीड घटकर 20Mbps हो जाएगी. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और फ्री कॉलिंग की सुविधा ऊपर दिए गए प्लान के हिसाब से ही मिलती रहेगी. इस प्लान की कीमत 329 रुपये प्रति महीना है.

ये भी पढ़ें-

लंबी वैलिडिटी के साथ आया BSNL का यह सस्ता प्लान, मिलेगा फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का भी बेनेफिट

[ad_2]
रोजाना मिलेगा 30GB से अधिक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी, इस कंपनी ने करवा दी मौज

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने धूमधाम से मनाया गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व Haryana News & Updates

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने धूमधाम से मनाया गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व Haryana News & Updates

अल-कादिर मामला: इमरान और बुशरा बीबी के खिलाफ 13 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला – India TV Hindi Today World News

अल-कादिर मामला: इमरान और बुशरा बीबी के खिलाफ 13 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला – India TV Hindi Today World News