in

रोजाना दो घंटे से ज्यादा गाड़ी चलाते हैं आप? जान लीजिए ये आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक Health Updates

रोजाना दो घंटे से ज्यादा गाड़ी चलाते हैं आप? जान लीजिए ये आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक Health Updates

[ad_1]

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल का असर हमारी सेहत पर कई तरह से पड़ता है. हम कई बार अपनी डेली यूज की चीजों के कारण भी परेशान हो सकते हैं. इसी बीच आपकी डेली यूज की सबसे जरूरी चीज कार भी आपके लिए खतरनाक बीमारी का कारण बन सकती है. आप ज्यादातर अपने हर काम के लिए कार का यूज करते हैं. जैसे कई बार फैमिली ट्रिप हो या कोई लॉन्ग ड्राइव प्लान करते हों, लगातार ड्राइविंग के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप हर दिन दो घंटे से ज्यादा मैन्युअल कार चलाते हैं, तो आपको पेटेलर टेंडिनोपैथी नाम की दर्दनाक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. रोजाना दो घंटे से ज्यादा मैन्युअल कार ड्राइव करना घुटने के दर्द का बड़ा कारण हो सकता है.

#

मैन्युअल कार ड्राइव करना खतरनाक क्यों?
रोजाना दो घंटे से ज्यादा मैन्युअल कार ड्राइव करना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. इसके कारण आपको घुटने से जुड़ी पेटेलर टेंडिनोपैथी नाम की बीमारी हो सकती हैं. इस बीमारी में आपको खतरनाक घुटनों के दर्द का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मैन्युअल कार रोजाना दो घंटे से ज्यादा ड्राइव करना खतरनाक इसलिए है, क्योंकि ऐसी कारों में ड्राइवर को गियर स्टिक, क्लच और पैडल का यूज करके मैन्युअल रूप से गियर बदलने की जरूरत होती है. जबकि ऑटोमैटिक कारों में ड्राइवर को मैन्युअल रूप से गियर बदलने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा इस कार में गलत तरीके से बैठना घुटने के दर्द का एक कारण हो सकता है, अगर आप सही पोजिशन में नहीं बैठते, तो घुटने पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप इस तरह से बैठें कि आपके घुटने एक्सीलेटर, ब्रेक और क्लच तक आराम से पहुंच सकें. 
 
पेटेलर टेंडिनोपैथी बीमारी क्या है?
पेटेलर टेंडिनोपैथी एक ऐसी बीमारी है, जो घुटने की टोपी को पिंडली की हड्डी से जोड़ने वाले टेंडन की पेटेलर सूजन से जुड़ी होती है. इसमें घुटने के सामने वाले हिस्से में दर्द की समस्या होती, जो घुटने की टोपी (पटेला) को पिंडली की हड्डी से जोड़ने वाले टेंडन में होती है. इसके अलावा इसे पेटेलोफेमोरल पेन सिंड्रोम (PFPS) भी कहते हैं, जो घुटने की टोपी के आसपास होने वाले दर्द को कहा जाता है. यह समस्या लंबे समय तक बैठने वालों को होती है और इसे रनर का घुटना या जंपर का घुटना भी कहते हैं. ड्राइविंग के दौरान ब्रेक और एक्सीलेटर पर लगातार दबाव डालने से घुटने में दर्द बढ़ सकता है, इसके साथ ही घुटने के जोड़ और आस-पास की टेंडन पर दबाव पड़ने से सूजन और दर्द हो सकता है, क्योंकि मैन्युअल कार में पैरों की हरकत शामिल होती है. 

पेटेलर टेंडिनोपैथी बीमारी कितनी खतरनाक 
रोजाना दो घंटे से ज्यादा मैन्युअल कार ड्राइव करने से आपको पेटेलर टेंडिनोपैथी नाम की खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. इस बीमारी के कारण आपके घुटने में तेज दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है. इस बीमारी में लंबे समय तक ड्राइविंग के कारण घुटने में अकड़न हो सकती है और यह दर्दनाक हो सकता है. इस कारण सीढ़ियां चढ़ने, झुकने या अन्य सामान्य काम करने में परेशानी हो सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह उन लोगों में अक्सर होता है जो लंबे समय तक बैठे रहते हैं, इसलिए ज्यादातर मैन्युअल कार ड्राइवर के घुटने में तकलीफ बढ़ जाती है. इस बीमारी में ड्राइविंग से घुटने के आस-पास की मांसपेशियों में जकड़न पैदा हो सकती है और घुटने को सहारा देने वाली मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं, जिसके कारण आपको गंभीर समस्या हो सकती है.

पेटेलर टेंडिनोपैथी बीमारी के बचाव 
पेटेलर टेंडिनोपैथी बीमारी के बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी सीट को बहुत पीछे न रखें और पैडल के पास बैठें. पैडल का यूज करते वक्त आपके घुटने का एंगल 30 डिग्री से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ध्यान रखें कि कि आपके घुटने सीट के किनारे पर सही तरीके से रहें ताकि घुटने को हिलाने की जगह हो. इसके साथ ही लंबी ड्राइविंग पर ब्रेक लें और हर 45 मिनट में एक बार कार से बाहर निकलकर पैरों को स्ट्रेच करें. वहीं कार ड्राइव करते वक्त सीट की ऊंचाई इस तरह रखें कि आपके घुटने आसानी से मुड़ सकें, ताकि पैरों पर लगातार दबाव न पड़े. इसके अलावा घुटने की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज जरूर शामिल करें.

ये भी पढ़ें – खाली पेट किशमिश पानी पीने के होते हैं गजब के फायदे, जान लें इसे बनाने का तरीका

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
रोजाना दो घंटे से ज्यादा गाड़ी चलाते हैं आप? जान लीजिए ये आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक

भूकंप के तेज झटकों से दहल गया थाईलैंड और म्यांमार, बैंकॉक में मच गई है तबाही – India TV Hindi Today World News

भूकंप के तेज झटकों से दहल गया थाईलैंड और म्यांमार, बैंकॉक में मच गई है तबाही – India TV Hindi Today World News

Assassin’s Creed creator Ubisoft sets up 4 billion euro subsidiary, backed by Tencent Business News & Hub

Assassin’s Creed creator Ubisoft sets up 4 billion euro subsidiary, backed by Tencent Business News & Hub