in

रॉकेट की तरह भाग रहे इन डिफेंस स्टॉक्स, पिछले तीन महीनों में दिया इतना रिटर्न Business News & Hub

रॉकेट की तरह भाग रहे इन डिफेंस स्टॉक्स, पिछले तीन महीनों में दिया इतना रिटर्न Business News & Hub

Defence Sector Stocks: भारत का डिफेंस सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले तीन महीनों में डिफेंस सेक्टर बेस्ड म्यूचुअल फंड्स में 60 परसेंट तक की तेजी आई है. इस कैटेगरी में एक्टिव और पैसिव दोनों तरह के कुल छह फंड्स हैं, जिन्होंने अब तक 57.70 परसेंट का औसत रिटर्न दिया है. इस श्रेणी की तीन स्कीम्स ने 60 परसेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ ने पिछले तीन महीनों में लगभग 60.49 परसेंट का सबसे अधिक रिटर्न दिया है. इसके बाद मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड ने 60.23 परसेंट रिटर्न दिया. 

इन स्टॉक्स ने दिया इतना रिटर्न

ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ और आदित्य बिड़ला एसएल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड ने बीते तीन महीनों में क्रमशः 60.12 परसेंट और 59.96 परसेंट रिटर्न दिया. ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ ने 59.45 परसेंट रिटर्न दिया. डिफेंस सेक्टर पर बेस्ड इकलौता एक्टिव फंड एचडीएफसी डिफेंस फंड ने 45.93 परसेंट रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के समय में भारतीय डिफेंस सिस्टम ने लोहा मनवाया. इसके अलावा, सरकार भी डिफेंस सेक्टर पर फोकस करते हुए इस पर खर्च बढ़ा रही है. इन सबके चलते डिफेंस स्टॉक में तेजी आई है. 

डिफेंस स्टॉक्स भर रहीं रफ्तार

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रिपबॉक्स के फाउंडर और सीईओ अतुल सिंघल ने कहा, डिफेंस इंडेक्स फंड्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2025 के लिए देश के डिफेंट सेक्टर के लिए बजट तय करते वक्त स्वदेशीकरण पर जोर दिया गया. रक्षा मंत्रालय का कुल पूंजीगत व्यय 1.72 लाख करोड़ रुपये रखा गया, जिससे नए ऑर्डर को भी सपोर्ट मिला. वित्त वर्ष 2024 में रक्षा निर्यात 21,083 करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की ग्लोबल डिमांड को दर्शाता है. आय में इस उछाल के साथ-साथ नीतिगत प्रोत्साहन और अनुकूल भू-राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते फंड के बेहतर प्रदर्शन को बढ़ावा मिला. 

दरअसल, जब भी सीमा पर तनाव का माहौल होता है, तब मिसाइल, ड्रोन, रडार जैसे रक्षा उपकरणों की मांग बढ़ जाती है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चररर्स अपना प्रोडक्शन बढ़ा देते हैं, कई कॉन्ट्रैक्ट्स पर साइन करते हैं, इन सबसे उनका रेवेन्यू बढ़ता है. ऐसे वक्त पर निवेशक इन कंपनियों पर फोकस करते हैं और उनके शेयर खरीदना शुरू कर देते हैं. 

इसके अलावा, भारत दशकों से रूस, इजरायल और फ्रांस जैसे देशों देशों से हथियार मंगाता रहा है, लेकिन अब चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं. HAL, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पारस डिफेंस और जेन टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां अब खुद अपना डिफेंस सिस्टम बना रही हैं. अब तो दूसरे देश अब भारत से ये हथियार खरीदना चाह रहे हैं.   

6 महीनों में दिया इतना रिटर्न

पिछले छह महीनों में डिफेंस बेस्ड पैसिव फंड्स ने 34 परसेंट का रिटर्न दिया है, जिसमें मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ सबसे ऊपर रहा है क्योंकि फंड ने पिछले छह महीनों में 34.22 परसेंट का रिटर्न दिया है, इसके बाद मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड है जिसने इसी अवधि में 33.73 परसेंट रिटर्न दिया है. ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ ने पिछले छह महीनों में 33.35 परसेंट रिटर्न दिया है. इस सेक्टर पर बेस्ड एकमात्र सक्रिय फंड एचडीएफसी डिफेंस फंड ने छह महीनों में 15.86 परसेंट रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें: 

सर्वे: नहीं थम रहा डार्क पैटर्न का खेल, झांसे में लिए जा रहे यूजर्स; सोशल मीडिया चलाते वक्त रहें सावधान!


Source: https://www.abplive.com/business/defense-sector-based-mutual-funds-have-seen-a-rise-of-up-to-60-percent-in-the-last-three-months-2953097

सीरिया में 12 साल बाद अमेरिका ने फिर खोला अपना दूतावास, ट्रंप ने कुछ दिनों पहले की थी राष्ट्रपति अल-शरा से मुलाकात Today World News

सीरिया में 12 साल बाद अमेरिका ने फिर खोला अपना दूतावास, ट्रंप ने कुछ दिनों पहले की थी राष्ट्रपति अल-शरा से मुलाकात Today World News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुमा कुरैशी पहुंचीं जम्मू कश्मीर, सामने आया वीडियो Latest Entertainment News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुमा कुरैशी पहुंचीं जम्मू कश्मीर, सामने आया वीडियो Latest Entertainment News