in

रैगिंग शब्द हमारी संस्कृति का नहीं : कुलपति Latest Haryana News

[ad_1]

The word ragging does not belong to our culture: Vice Chancellor

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में पौधरोपन करती कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी व अन्य।

भिवानी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति की ओर से एंटी रैगिंग सप्ताह के उपलक्ष्य पर कार्यशाला हुआ। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी कहा कि रैगिंग शब्द हमारी संस्कृति का नहीं है। रैगिंग हमारे संस्कारों में ही नहीं है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि पुराने विद्यार्थी अपने जूनियर नए विद्यार्थियों का स्वागत पुष्प देकर स्नेह के साथ करें। यदि हमारे अंदर सदाचार नहीं है तो हमारी शिक्षा बेकार है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसी मातृ भूमि पर रहते हैं जिस पर देवता भी जन्म लेना चाहते हैं। विश्व में भारत एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति संस्कारों से बनी है।

उन्होंने विद्यार्थियों को रैगिंग नहीं करने और इसके खिलाफ बने कड़े कानूनों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह, प्रो. एसके कौशिक, डॉ. पवन कुमार, अधिवक्ता परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रपाल चौहान, विभाग प्रमुख गणेश बंसल, जिला अध्यक्ष सुमित जांगडा, महामंत्री अमित बंसल, डॉ. मीरा, डॉ. सुरभि, डॉ. कृतिका, डॉ. राकेश पंघाल सहित अनेक विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

[ad_2]
रैगिंग शब्द हमारी संस्कृति का नहीं : कुलपति

Bhiwani News: दो दिन में खाली 216 सीटों पर 180 विद्यार्थियों ने कराया दाखिला Latest Haryana News

Fatehabad News: एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लालबत्ती चौक पर मांगी भीख, कल करेंगे रक्तदान Latest Haryana News