in

रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई: रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ने सर्विस चार्ज को बिल में शामिल करने मांग की; कोर्ट ने रोक लगाई थी Business News & Hub

रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई:  रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ने सर्विस चार्ज को बिल में शामिल करने मांग की; कोर्ट ने रोक लगाई थी Business News & Hub

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

28 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने सर्विस चार्ज नहीं लगाने के फैसले को बरकरार रखा था।

दिल्ली हाईकोर्ट में आज (9 मई) को रेस्टोरेंट में अनिवार्य सर्विस चार्ज वाले मामले पर सुनवाई होगी। नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और होटल एसोसिएशन्स की अपील पर की जाएगी। दोनों एसोसिएशन्स ने सर्विस चार्ज को बिल में शामिल करने के अधिकार की मांग को लेकर कोर्ट में अपील की थी।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 28 मार्च को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) की 2022 में जारी गाइडलाइन यानी दिशा-निर्देशों को बरकरार रखा था। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि होटल और रेस्टोरेंट फूड बिल में ऑटोमेटिक या डिफॉल्ट सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकते हैं।

जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने दिशानिर्देश को चुनौती देने वाले रेस्टोरेंट एसोसिएशन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

गाइडलाइन्स पर 20 जुलाई 2022 को हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी

यह आदेश नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) की याचिकाओं पर पारित किया गया था।

इन दिशा-निर्देशों पर 20 जुलाई 2022 को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। CCPA ने अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस और कंज्यूमर राइट्स के वायलेशन यानी उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से दिशानिर्देश जारी किए थे।

ऐसा कोई कानून नहीं, जो रेस्टोरेंट को सर्विस चार्ज लगाने से रोके: NRAI

NRAI की याचिका में कहा गया है कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो रेस्टोरेंट को सर्विस चार्ज लगाने से रोकता हो। तथा मौजूदा कानून में ऐसा कोई संशोधन नहीं किया गया है जो सर्विस चार्ज लगाना अवैध ठहराए। याचिकाकर्ता-एसोसिएशन ने तर्क दिया कि दिशा-निर्देश मनमाने, अस्थिर हैं और उन्हें रद्द किया जाना चाहिए।

NRAI का प्रतिनिधित्व एडवोकेट ललित भसीन, नीना गुप्ता, अनन्या मारवाह, देवव्रत तिवारी और भसीन एंड कंपनी के अजय प्रताप सिंह ने किया। FHRAI का प्रतिनिधित्व एडवोकेट समीर पारेख, सुमित गोयल, सोनल गुप्ता, स्वाति भारद्वाज और अभिषेक ठकराल ने किया।

वहीं यूनियन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल संदीप महापात्रा और आशीष दीक्षित के साथ एडवोकेट अभिनव बंसल, विक्रमादित्य सिंह त्रिभुवन, शुभम शर्मा, अमित गुप्ता इशान मल्होत्रा, चंदन, दीपक तंवर और शिवम तिवारी ने किया।

सर्विस चार्ज क्या होता है?

जब आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते हैं तो उसके लिए कुछ पैसे देने पड़ते हैं। इसे ही सर्विस चार्ज कहते हैं। यानी होटल या रेस्टोरेंट में खाना परोसने और दूसरी सेवाओं के लिए ग्राहक से सर्विस चार्ज लिया जाता है।

ग्राहक भी होटल या रेस्टोरेंट से बिना सवाल-जवाब किए सर्विस चार्ज के साथ पेमेंट कर देते हैं। हालांकि ये चार्ज ट्रांजैक्शन के समय ही लिया जाता है, न की सर्विस लेते वक्त।

बिल का कुछ प्रतिशत वसूला जाता है सर्विस चार्ज

सर्विस चार्ज आपके होटल या रेस्टोरेंट के बिल में सबसे नीचे लिखा होता है। ये आमतौर पर आपके बिल का कुछ प्रतिशत हो सकता है। ज्यादातर ये 5% रहता है। यानी, आपका बिल अगर 1,000 रुपए का हुआ है तो ये 5% सर्विस चार्ज 1,050 रुपए हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें…

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी: 8वें वेतन आयोग से पहले 53% से 55% हुआ; 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में 2% बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार (28 मार्च) को हुई कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ोतरी पर फैसला हुआ। इससे पहले जुलाई 2024 में सरकार ने 3% बढ़ोतरी की थी। पूरी खबर पढ़ें…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/hearing-in-delhi-high-court-on-service-charge-case-in-restaurant-134989311.html

India Pakistan Tension: सरकार की एडवाइजरी, बड़े साइबर अटैक की आशंका, रहें सावधान Today Tech News

India Pakistan Tension: सरकार की एडवाइजरी, बड़े साइबर अटैक की आशंका, रहें सावधान Today Tech News

भारत ने पाकिस्तान के घमंड को किया चकनाचूर, 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए, यहां कार्रवाई Politics & News

भारत ने पाकिस्तान के घमंड को किया चकनाचूर, 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए, यहां कार्रवाई Politics & News