in

रेसलर पूजा ढांडा की शादी में शामिल हुए बृजभूषण: बजरंग-विनेश पर साधा निशाना, कहा-अच्छा हुआ वो राजनीति में गए, खेल में उनका समय खत्म – Hisar News Chandigarh News Updates

रेसलर पूजा ढांडा की शादी में शामिल हुए बृजभूषण:  बजरंग-विनेश पर साधा निशाना, कहा-अच्छा हुआ वो राजनीति में गए, खेल में उनका समय खत्म – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पूजा ढांडा की शादी में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह दैनिक भास्कर एप से बातचीत करते हुए।

हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा परिणय सूत्र में बंध गई हैं। हिसार के गांव घिराय के रहने वाले बिजनेसमैन अभिषेक बूरा संग पूजा ने गुरुवार (13 नवंबर) को सात फेरे लिए। इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी वर-वधु को आशीर्

.

बृजभूषण शरण सिंह अपने अंदाज में शादी में नजर आए। उन्होंने पूजा के पिता अजमेर ढांडा से मुलाकात की। इस मौके पर बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर एप से विशेष बातचीत भी की। बातचीत में बृजभूषण शरण ने बताया कि पूजा से उन्होंने 8 साल पहले वादा किया था कि वह उसकी शादी में जरूर आएंगे।

इसलिए वह पुराना वादा निभाने के लिए शादी में हिसार आए हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग और विनेश का नाम लिए बिना दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक खिलाड़ी का समय होता है और उनका समय जा चुका है। बृजभूषण ने हंसते हुए कहा कि अच्छा हुआ वह राजनीति में चले गए। उन्होंने सही समय पर सही काम किया है।

रेसलर पूजा ढांडा ने अभिषेक बूरा संग हिसार के ताज पैलेस में सात फेरे लिए हैं।

कौन है पूजा ढांडा, जिसकी शादी में आए बृजभूषण… दंगल मूवी का ऑफर मिला मगर ठुकराया : पूजा के पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था।

इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा।

पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। दूल्हे अभिषेक बूरा का परिवार भी खेल से संबंध रखता है। उनके पिता स्वर्गीय सूबे सिंह बूरा कुश्ती के कोच रहे हैं, जबकि दादा शंकर जंग बहादुर का भी खेलों में योगदान रहा है। उनकी बुआ जीवनी देवी ने कई खेलों में मेडल जीते।

बृजभूषण शरण सिंह के सामने डांस करते पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा।

बृजभूषण शरण सिंह के सामने डांस करते पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा।

बृजभूषण शरण सिंह से सवाल जवाब… 1. पूजा की शादी में आप आए हैं क्या कहना चाहेंगे ? पूजा ढांडा अपने समय की बेस्ट खिलाड़ी थी और अर्जुन अवार्डी है। मुझे इसकी शादी में आकर बड़ी प्रसन्नता हुई। मैंने पूजा को 8 साल पहले वचन दिया था कि तुम्हारी शादी होगी जरूर आएंगे। पूजा ने मुझसे एक ही चीज मांगी थी कि मैं कभी शादी करूं तो आप जरूर आएं। हमने वचन दिया था मैं इस वचन को पूरा करने के लिए आया हूं।

2. हरियाणा में कुश्ती का भविष्य आप कैसे देखते हैं? बहुत सुंदर, अभी हरियाणा की कई बच्चियां हैं जो वर्ल्ड में कांस्य, सिल्वर और गोल्ड मैडल लेकर आई हैं। अभी हमारी वर्ल्ड में चैंपियनशिप बनी है। पूरे देश में कुश्ती का भविष्य बहुत अच्छा है।

3. कुछ प्लेयर कुश्ती से राजनीति में चले गए हैं उनका भविष्य देखते हैं? एक समय होता है, खेल का तो निश्चित ही एक समय होता है। एक पीरियड है कि आप कब से कब तक खेलेंगे। अच्छा किया वो राजनीति में चले गए। उन्होंने सही समय पर सही काम किया।

4. केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कितना योगदान दिया? दुनिया का कोई देश अपने खिलाड़ियों को इतनी सुविधा नहीं देता है। अब दुनिया बहुत छोटी हो गई है कोई सूचना आप निकाल सकते हैं। पूरे वर्ल्ड में दो देश है जिनकी पूरी टीम खेलने जाती है, एक यूएस और दूसरा भारत। बाकि की टीम ऐसी जाती है कि मेडल आएगा या नहीं आएगा। यहां तक की चाइना भी कभी-कभी पूरी टीम नहीं भेजता है। अगर इस समय कोई खिलाड़ी कहता है कि कोई सुविधा नहीं है तो वो गलत है। दुनिया में सबसे बेहतरीन सुविधा इस समय भारत में है।

5. बिहार चुनाव में राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया? राहुल गांधी ने वोट ने बिहार में सेल्फ गोल किया है। उस आदमी को यह नहीं पता कि वोट चोरी क्या होता है। मैं आपको बताता हूं। जैसे मेरे जनपद में हजारों मतदाता ऐसे हैं जो मेरे जनपद में भी मतदाता है और मेरे सोनीपत में भी मतदाता हैं। तो ऐसे लोगों के नाम कटने चाहिए कि या नहीं कटने चाहिए। ये बात आम पब्लिक के समझ में आती है मगर राहुल बाबा के समझ में नहीं आती है। इसी को वो वोट चोरी कह रहे हैं।

पूजा ढांडा की शादी के कार्यक्रम की तस्वीरें…

पूजा ढांडा की शादी के कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़।

पूजा ढांडा की शादी के कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़।

अभिषेक बूरा का पैलेस के गेट पर स्वागत करतीं महिलाएं।

अभिषेक बूरा का पैलेस के गेट पर स्वागत करतीं महिलाएं।

अभिषेक बूरा के पहुंचने पर ढोल व बैंड वालों ने स्वागत में डांस किया।

अभिषेक बूरा के पहुंचने पर ढोल व बैंड वालों ने स्वागत में डांस किया।

वर माला से पहले पूजा के भाई उसे स्टेज पर ले जाते हुए।

वर माला से पहले पूजा के भाई उसे स्टेज पर ले जाते हुए।

अभिषेक बूरा और पूजा ढांडा स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर जाते हुए।

अभिषेक बूरा और पूजा ढांडा स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर जाते हुए।

वरमाला के बाद अभिषेक बूरा और पूजा ढांडा ने एक दूसरे को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

वरमाला के बाद अभिषेक बूरा और पूजा ढांडा ने एक दूसरे को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

[ad_2]
रेसलर पूजा ढांडा की शादी में शामिल हुए बृजभूषण: बजरंग-विनेश पर साधा निशाना, कहा-अच्छा हुआ वो राजनीति में गए, खेल में उनका समय खत्म – Hisar News

Kurukshetra News: दिल्ली बम विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए किया हवन Latest Haryana News

Kurukshetra News: दिल्ली बम विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए किया हवन Latest Haryana News

Karnal News: पुराने कचरे के निस्तारण के लिए जैविक उपचार कार्य शुरू Latest Haryana News

Karnal News: पुराने कचरे के निस्तारण के लिए जैविक उपचार कार्य शुरू Latest Haryana News