[ad_1]
Last Updated:
Haryana Man Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले बालेश धनखड़ को सिडनी की एक कोर्ट ने 40 साल की सजा सुनाई है. धनखड़ पर बहुत ही गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं.
हरियाणा के शख्स को ऑस्ट्रेलिया में सजा.
हाइलाइट्स
- रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल की सजा मिली.
- धनखड़ ने 5 कोरियाई महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया.
- 2018 में गिरफ्तार, 2023 में सजा सुनाई गई.
रेवाड़ी: लोग अपना घर छोड़कर विदेशों में पढ़ लिखकर अच्छी कमाई के लिए जाते हैं. मगर, एक शख्स ऑस्ट्रेलिया में ऐसा घिनौना काम कर रहा था कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. अब हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले एक शख्स को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इसमें 30 साल की अवधि के दौरान उसे कोई पैरोल तक नहीं मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया की डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सजा सुनाई है.
2006 में गया था पढ़ने
दरअसल, रेवाड़ी के सेक्टर-3 स्थित राधा स्वामी कॉलोनी निवासी बालेश बतौर छात्र 2006 में ऑस्ट्रेलिया गया था, जहां उसने पढ़ाई के बाद कई बड़ी कंपनियों में डेटा विजुलाइजेशन सलाहकार के रूप में काम किया. 2018 में बालेश धनखड़ को गिरफ्तार किया गया. अपनी गिरफ्तारी तक बालेश धनखड़ भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में बहुत सम्मानित था.
5 महिलाओं के साथ किया ये घिनौना काम
धनखड़ पर आरोप थे कि उसने 2017 में 5 कोरियाई महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर इंटरव्यू लेने के बहाने मिलने को बुलाया और फिर नशीली दवा देकर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने 2018 में जब धनखड़ के अपार्टमेंट पर छापा मारा तो उसके पास महिलाओं से संबंध बनाने के दर्जनों ऐसे वीडियो मिले थे, जिन्हें छिपे हुए कैमरे से बनाया गया था. सभी पीड़ित महिलाओं की उम्र 21 से 27 साल के बीच है और इस अपराध के दौरान वे बेहोश थीं या उनकी हालत काफी खराब थी.
इसलिए मीडिया में नहीं उठा था मामला
धनखड़ ने मुकदमा शुरू होते ही कोर्ट से सप्रेशन ऑर्डर ले लिया था, जिसके कारण उसके बारे में समाचार प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लग गया. फिर 2023 में आई जब इस मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई और सप्रेशन ऑर्डर हटा लिया गया. तब यह बात सामने आई कि पुलिस ने धनखड़ पर 5 कोरियाई महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में यौन उत्पीड़न के 39 आरोप लगाए थे.
धनखड़ ने नहीं कबूला
उस समय धनखड़ ने अपना अपराध कबूल नहीं किया था. सिडनी की एक फेमस वकील ने उसका मुकदमा लड़ा. मुकदमे के दौरान धनखड़ के अपराधों की पूरी लिस्ट सामने आई. कई घंटों की ऐसी वीडियो फुटेज दिखाई गई, जिनमें धनखड़ को महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते देखा जा सकता था, जबकि कुछ महिलाएं बेहोश दिख रही थीं.
अब धनखड़ को सिडनी की एक कोर्ट ने सजा सुनाई है. सिडनी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज माइकल किंग ने कहा कि अपराधी का आचरण पूर्व नियोजित, सुनियोजित, चालाकी पूर्ण और अत्यधिक हिंसक था.
March 09, 2025, 14:04 IST
[ad_2]