{“_id”:”68f8baeaaa09d2f3d40cfedb”,”slug”:”video-crpf-jawan-surendra-singh-passes-away-after-prolonged-illness-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी: सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव केशुपुर निवासी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) जवान सुरेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। वह हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। सुरेंद्र सिंह करीब डेढ़ साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। जैसे ही उनके निधन की खबर गांव में पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सुरेंद्र सिंह के पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। बावल थाना पुलिस भी अंतिम संस्कार के समय मौके पर मौजूद रही।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सुरेंद्र सिंह की आयु लगभग 59 वर्ष थी। वे बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे, सभी के साथ मेल-जोल रखते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं, जो निजी कंपनी में नौकरी करता है। उनके पिता भी सीआरपीएफ में तैनात रह चुके हैं। सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, परिवार और सेना के अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
[ad_2]
रेवाड़ी: सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन