in

रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: सागर ने हत्यारोपियों को छिपने के लिए किराये पर दिलाया था मकान, पुलिस ने किया गिरफ्तार Latest Haryana News

रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: सागर ने हत्यारोपियों को छिपने के लिए किराये पर दिलाया था मकान, पुलिस ने किया गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]


आरोपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


रेवाड़ी में थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने लोकेश हत्याकांड में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान झज्जर के सीताराम गेट निवासी सागर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी से पूछताछ पर सामने आया है कि आरोपी सागर ने गिरफ्तारशुदा हत्यारोपी आरोपी साहिल व सचिन को छिपने के लिए मकान किराये पर दिलाया था।

Trending Videos

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, मोहल्ला भजन का बाग रेवाड़ी निवासी यशपाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 30 मई 2024 को अलसुबह 4 बजे के करीब घर पर उसके बेटे का दोस्त आकाश उर्फ सन्नी आया और उसके बेटे लोकेश को घूमने की बात कहकर यशपाल की ही स्कूटी पर बैठाकर ले गया। उसके बाद सुबह 7 बजे आकाश उर्फ सन्नी यशपाल की स्कूटी को यशपाल के घर पर लेकर आया और स्कूटी को घर के सामने खड़ा कर दिया।

आकाश उर्फ सन्नी ने यशपाल को बताया कि लोकेश स्कूटी से गिर गया है, उसके सिर पर चोट आई है वह एक अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर यशपाल ने स्कूटी की डिग्गी चैक की तो उसमें उसके बेटे का मोबाइल फोन मिला, जो बंद था। सुबह करीब 8 बजे के करीब जब वह ट्रामा सेंटर रेवाड़ी पहुंचा तो पता चला कि उसके लड़के लोकेश की मृत्यु हो गई है। उसके शरीर पर डंडों से काफी चोटें लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में 6 आरोपियों आकाश उर्फ सन्नी, हंसराज पोसवाल, सचिन, साहिल अधाना, धर्मेन्द्र उर्फ भोला व चिराग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब सागर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि लोकेश की हत्या गुर्जरवाड़ा निवासी हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश उर्फ सन्नी, भक्तीनगर निवासी धमेन्द्र उर्फ भोला व रामपुरा निवासी चिराग ने मिलकर आकाश उर्फ सन्नी के माध्यम से घर से कंटेनर डिपो के पास बनी झुग्गियों के पास एख गोदाम पर ले जाकर डंडों से चोटे मारकर हत्या की थी।

[ad_2]
रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: सागर ने हत्यारोपियों को छिपने के लिए किराये पर दिलाया था मकान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sonipat News: गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार प्रदर्शन कर लौटे आपदा मित्रों का किया स्वागत Latest Haryana News

Sonipat News: गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार प्रदर्शन कर लौटे आपदा मित्रों का किया स्वागत Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में बाइक पर सवार होकर आए, पिकअप चोरी कर ले गए  Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में बाइक पर सवार होकर आए, पिकअप चोरी कर ले गए Latest Haryana News