[ad_1]
200 बेड वाले को लेकर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी रामगढ़ भगवानपुर समिति ने शहर में पैदल मार्च शुरू कर दिया है।
पैदल मार्च में क्षेत्र के अलावा जिला भर से लोग हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासन ने जो रूट दिया है धरना स्थल रामगढ़ से शुरू होकर प्रजापति चौक, अभय सिंह चौक, पायलट चौक, आईओसी, चौक से होता हुआ सचिवालय पर पहुंचेगा। जहां हरियाणा सरकार के नाम उपायुक्त की मार्फत ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। धरना में रामगढ़ भगवानपुर के अलावा बुड़ाना, बुड़ानी, फिदेड़ी, तुर्कियावास, बालियर खुर्द, बालियर कला, फदनी, मीरपुर, गोकुलपुर व कुम्भावास, सुनारिया, मांढैया कलां के साथ ही अन्य दर्जनभर गांवों के ग्रामीण शामिल हैं। धरने का नेतृत्व कर रहे अनिल ने कहा कि भौगोलिक, आर्थिक तथा परिवहन की दृष्टि से भगवानपुर में अस्पताल बनाया जाना उचित है तथा ग्रामीणों की मांग जायज है। सरकार व उसके प्रतिनिधियों ने जो वादा किया है उसे बिना बिलंब पूरा करें। बता दें कि ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के खिलाफ अस्पताल बनाने को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अस्पताल बनाने का आश्वासन दिया था, मगर अब अस्पताल नहीं बनाया जा रहा है जिस वजह से वह अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
[ad_2]
रेवाड़ी में 200 बेड वाले अस्पताल को लेकर शहर में ग्रामीण कर रहे पैदल मार्च