आक्रोश रैली में ज्ञापन सौंपते हुए हिंदू संगठन के लोग।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में हिन्दू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने की। यह आक्रोश रैली ज्योति
.
कट्टर पंथियों के विरोध में एकजुट खड़ा हिन्दू समाज
विहिप जिला मंत्री राजकुमार यादव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बांग्लादेश सरकार के तख्तापलट हो जाने के बाद बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर हिन्दू समाज पर सुनियोजित ढंग से हो रहे अत्याचार, अराजकता, लूटपाट, भीड़ द्वारा किये जा रहे तांडव, हिन्दू समाज के मंदिरों पर हमले, हिन्दुओं के घरों में आगजनी, वृद्धों एवं बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के अत्याचार, माताओं-बहनों के प्रति अमानवीय व्यवहार, बलात्कार, अंग भंग करना से भी निम्न स्तर का व्यवहार किया जा रहा है। उक्त घटनाओं पर हिन्दू समाज उन कट्टर पंथियों के विरोध में एकजुट खड़ा है।
भाई-बहनों के जीवन की सुरक्षा के लिए कटिबद्घ
नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने बताया कि बांग्लादेश में विगत कुछ दिनों से घट रहा यह दुश्चक्र सम्पूर्ण मानवता की अस्मिता के विरुद्ध है। वसुधैव कुटुम्ब कम का भाव रखने वाला हिन्दू समाज विश्व के प्रत्येक स्थान पर रहने वाले अपने हिन्दू भाई बहनों के अधिकारों, जीवन की सुरक्षा के लिए कटिबद्घ है। महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री, भारत सरकार से निवेदन किया कि अन्तरिम सरकार पर कूटनीतिक, राजनैतिक, विदेश नीति के माध्यम से कठोरता के साथ दबाव बनाते हुए वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन, उप चेयरमैन सहित भारी संख्या में मातृशक्ति व अनेकों हिन्दूवादी संगठनों के सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।