in

रेवाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 7 वर्षीय बच्चे की मौत Latest Haryana News

रेवाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 7 वर्षीय बच्चे की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]


दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के समीप एक ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने के बाद रॉन्ग साइड जाकर स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई। परिवार दिल्ली का रहने वाला था। हादसे के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है।

मरने वाले अमित के भाई सुमित चत्रा ने बताया कि अमित घर के पास ही प्रेस की दुकान चलाता था। उसका दस साल का बेटा अकंद चत्रा हादसे के वक्त दिल्ली स्थित घर पर था। दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रघुवीर नगर के टीसी कैंप स्थित डी 397 में रहने वाले 35 वर्षीय अमित चत्रा अपनी पत्नी 30 वर्षीय राखी व सात साल के बेटे युवक चत्रा के साथ किसी काम से बावल आए थे।

रात ढाई बजे वह स्कूटी से वापस दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान गांव आसलवास में पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक अनियंत्रित ट्रक रॉन्ग साइड आ गया और उनकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में अमित, उसकी पत्नी राखी और बेटे युवक चत्रा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रक चालक भी घायल हो गया।

[ad_2]
रेवाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 7 वर्षीय बच्चे की मौत

महाराष्ट्र में कुष्ठ रोग के खात्मे की नई मुहिम, सरकार उठाएगी ठोस कदम Health Updates

महाराष्ट्र में कुष्ठ रोग के खात्मे की नई मुहिम, सरकार उठाएगी ठोस कदम Health Updates

Indian embassy in Iran advises its citizens against non-essential travel to Iran Today World News

Indian embassy in Iran advises its citizens against non-essential travel to Iran Today World News