रेवाड़ी में समाज कल्याण बोर्ड चेयरपर्सन ने फहराया तिरंगा: वीर सपूतों का स्मरण करने का दिन, देश के लिए गौरवमयी पल – Rewari News Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी में सुमित्रा चौहान ने ध्वाजारोहण किया।

हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने कहा कि रेवती नगरी व रेजांगला के वीरों के सर्वोच्च बलिदान की धरा रेवाड़ी पर आकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने का जो उन्हें अवसर मिला, वह उनके लिए गौरवमयी पल है। स्वतंत्रता दिवस राष्ट

.

युवा पीढ़ी का दायित्व

उन्होंने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम जैसी महान विभूतियों व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। युवा पीढ़ी का दायित्व है।

चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए रेवाड़ी जिला को देश की 22वें एम्स की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने दी है। सरकार द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है, ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा

समारोह से पहले चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों हरियाणा देश का पहला राज्य है। जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, जिला प्रशासन की ओर से आईजी राजेंद्र सिंह, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, सीटीएम लोकेश, रोडवेज जीएम देवदत्त व अन्य अधिकारी मौजूद थे

[ad_2]

Source link