[ad_1]
कोसली सब डिपो परिसर में भरा बारिश का पानी।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली सब डिपो परिसर में बारिश के कारण पानी भर गया। जिससे बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ देर की बारिश से ही सब डिपो परिसर में लबालब पानी भर गया।
.
शिकायत के बाद भी नहीं कोई समाधान
दरअसल कोसली के मेन बस स्टैंड में जल भराव की समस्या लंबे अरसे से चली आ रही है, परन्तु सरकार और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। हालत ऐसे बन चुके है कि लोगों को पानी में खड़ी बसों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। लोगों द्वारा कई बार जल भराव की समस्या को ठीक करने की मांग कर चुके है, इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा।
वर्कशॉप बनकर तैयार, सब डिपो भवन कंडम
2015 में पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कोसली में सब डिपो बनाने की घोषणा की थी। जिसमें सब डिपो के वर्कशॉप का निर्माण तो हो गया, मार्च 2024 जिसका उद्घाटन भी कर दिया गया, लेकिन सब डिपो का भवन निर्माण जो कंडम घोषित किया हुआ है, वो काफी समय से लटका हुआ हैं। साथ ही सब डिपो परिसर के लेवल का काम भी अधर में लटका हुआ है, क्योंकि नए बने वर्कशॉप से लेवल में नीचे होने के कारण यहां पानी भर जाता है। जिससे आने- जाने में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ता है।
[ad_2]
Source link