{“_id”:”678015ab2e2930d237048211″,”slug”:”if-you-want-to-live-in-rewari-then-work-otherwise-get-transferred-goyal-rewari-news-c-198-1-rew1001-213775-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी में रहना है तो काम करो, वरना ट्रांसफर करा लो: गोयल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 13रेवाड़ी। परिवेदना समिति की बैठक में लोगाें की शिकायत सुनते मंत्री विपुल गोयल। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में राजस्व, आपदा प्रबंधन व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने बैठक में छोटी-मोटी समस्याएं आने पर डीसी और एसपी की फटकार लगाई। कहा, रेवाड़ी में रहना है तो काम करो, वरना अपना ट्रांसफर करवा लो।
मंत्री विपुल गोयल ने वीरवार को बाल भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में करीब 13 परिवादियों की सुनवाई की। उन्होंने छोटी-मोटी समस्याएं आने पर चकित होकर कहा, यह समस्याएं तो अधिकारी अपने स्तर पर ही निपटा सकते हैं। डीसी और एसपी को हिदायत देते हुए कहा, यहां पर वही समस्या लाईं जाए, जो अधिकारियों के बस से बाहर है।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उनके पास शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों को बेवजह चक्कर न कटवाएं, बल्कि उनकी शिकायत व समस्या का अविलंब उचित समाधान करते हुए राहत पहुंचाएं।
खनन अधिकारी से बोले- चेहरा ही काम करने वाला नहीं लग रहा
मंत्री विपुल गोयल ने अवैध खनन के एक मामले में जिला खनन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, दो मामले ऐसे आए थे, जिसमें जिला खनन अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे। जब दूसरा मामला मंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि अधिकारी का चेहरा ही ऐसा लग रहा है कि वह कार्य नहीं करना चाहता है। हिदायत देते हुए कहा, अगर अगली मीटिंग में इस तरह की शिकायतें आईं तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
[ad_2]
रेवाड़ी में रहना है तो काम करो, वरना ट्रांसफर करा लो: गोयल