[ad_1]
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर में घुसे बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर नगदी व महंगा कॉस्मेटिक का सामान लूट लिया और फरार हो गए। धारुहेड़ा की गोयल कॉलोनी में धर्मा मेडिकल स्टोर की घटना है। घटना के बाद धारुहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कॉलोनी में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा। सिर दर्द दवाई के पैसे देकर तानी पिस्तौल मिली जानकारी के अनुसार धारुहेड़ा के गांव महेश्वरी के सोहिल खान ने कहा कि वह गांव की ही गोयल कॉलोनी में धर्मा मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। रात 9 बजे जब मालिक नवीन किसी कार्य से गया हुआ था, तो स्टोर पर वह अकेला था। इस दौरान दो बदमाश दुकान में घुसे और दो बाहर खड़े हुए थे। अंदर आए बदमाशों ने सिर दर्द की दवाई के जैसे ही 20 रुपए दिए, तो उन्होंने उस पर पिस्तौल तान दी और गल्ले में रखे रुपये उनके हवाले करने को कहा। दहशत का बना माहौल वहीं रूपए नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। वह घबरा गया और चुपचाप कुर्सी पर बैठ गया। गल्ले में रखे 2800 रुपए निकालने के बाद उन्होंने स्टोर से महंगे कॉस्टमेटिक का सामान भी लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश फरार हो गए। इस तरह की वारदात के बाद गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल भी बना हुआ है।
[ad_2]
Source link
in Haryana News
रेवाड़ी में मेडिकल स्टोर में घुसकर बदमाशों का तांडव:पिस्तौल दिखाकर लूटा नगदी व महंगा कॉस्मेटिक सामान, मौके से फरार Latest Haryana News
![रेवाड़ी में मेडिकल स्टोर में घुसकर बदमाशों का तांडव:पिस्तौल दिखाकर लूटा नगदी व महंगा कॉस्मेटिक सामान, मौके से फरार Latest Haryana News रेवाड़ी में मेडिकल स्टोर में घुसकर बदमाशों का तांडव:पिस्तौल दिखाकर लूटा नगदी व महंगा कॉस्मेटिक सामान, मौके से फरार Latest Haryana News](https://i2.wp.com/images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/08/18/7fb00e6d-2cab-4bab-b61a-e49be0a6bd38_1723918371695.jpg?w=758&resize=758&ssl=1)