[ad_1]
जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. विशाल राव।
हरियाणा के रेवाड़ी जिला के कोसली स्थित नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यहां के मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रशिक्षण के लिए निजी लैब में भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में अब रक्त जांच के अतिरिक्त लीवर व किडनी, शुगर क
.
सभी मशीनों के प्लेस हुए थे ऑर्डर
डॉ. विशाल राव एसएमओ के नेतृत्व व डॉ नरेन्द्र सिंह मेडिकल ऑफिस प्रयासों से झाड़ली अरावली पॉवर कंपनी प्राईवेट लिमिटेड की ओर से उपकरण प्रदान किए है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में सीएसआर के तहत उपकरण उपलब्ध कराने में नागरिक अस्पताल के डॉ नरेन्द्र सिंह ने काफी प्रयास किए थे। सीएसआर के तहत स्वीकृत राशि के अंतर्गत इन सभी मशीनों के ऑर्डर प्लेस हुए थे।
इन सभी बीमारियों की होगी जांच
अब मरीज नागरिक अस्पताल में रक्त जांच के साथ ही लीवर, किडनी व शुगर सीबीसी, एलएफ़टी, केएफ़टी, प्लेटलेट्स गणना, ब्लड ग्लूकोज़ हेक्सोकाइनेस की जांच करा सकेंगे। जिसके लिए के लिए बायोकेमिस्ट्री एनालाइज़र व स्वचालित हिमेटोलॉजी एनालाइजर लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नई मशीने लगने से हजारों मरीजों को फायदा मिलेगा। साथ ही उनको रेवाड़ी या निजी अस्पतालों में जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link