{“_id”:”692bee2a21241b505d06fd7f”,”slug”:”video-cultural-programs-based-on-geeta-were-organized-in-rewari-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गीता महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने किया। दोपहर 12 बजे बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। विधायक कृष्ण कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से संबंधित जागरूकता प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत गीता पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
गीता महोत्सव के मुख्य द्वार पर बनाए गए आई लव रेवाड़ी व शंखनाद सेल्फी प्वाइंट सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शहर को साफ व सुंदर बनाने की मुहिम को सार्थक करने का आई लव रेवाड़ी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, वहीं श्री कृष्ण के शंख की कलात्मक आकृति से तैयार किया गए सेल्फी प्वाइंट पर दिन भर स्कूली बच्चे, कर्मचारी, अधिकारी, शहर व ग्रामीण क्षेत्र से लोग सेल्फी लेते नजर आए।
गीता महोत्सव में प्रदेश के पारंपरिक नगाड़ा, बीन इत्यादि वाद्य यंत्रों व विधाओं का भी प्रदर्शन किया गया ताकि नई पीढ़ी भी हमारी इन प्राचीन सांस्कृतिक विधाओं से रूबरू हो सके। एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि गीता महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार 1 दिसंबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।
[ad_2]
रेवाड़ी में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन