in

रेवाड़ी में गांव शाहपुर की ढाई एकड़ कड़बी में लगी भीषण आग Latest Haryana News

रेवाड़ी में गांव शाहपुर की ढाई एकड़ कड़बी में लगी भीषण आग  Latest Haryana News

[ad_1]


मंगलवार सुबह गांव शाहपुर में खेतों में रखी ढाई एकड़ कड़बी में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग की लपटें उठती देख शोर मचाया और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेवाड़ी और बावल से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई थी, जिससे आसपास के खेतों को भी खतरा पैदा हो गया था।

ग्रामीणों ने बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर दमकल कर्मियों की मदद की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण सूखी कड़बी में गिरी चिंगारी या बीड़ी-सिगरेट माना जा रहा है।

हालांकि आग के सही कारणों की जांच जारी है। आग में ढाई एकड़ कड़बी जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

[ad_2]
रेवाड़ी में गांव शाहपुर की ढाई एकड़ कड़बी में लगी भीषण आग

भिवानी में एक्यूआई 350 पार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमी स्मोकी धुंध Latest Haryana News

भिवानी में एक्यूआई 350 पार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमी स्मोकी धुंध Latest Haryana News

पंजाब: पराली जलाने के 308 मामले, तरनतारन और अमृतसर सबसे अधिक प्रभावित; 147 पर एफआईआर Chandigarh News Updates

पंजाब: पराली जलाने के 308 मामले, तरनतारन और अमृतसर सबसे अधिक प्रभावित; 147 पर एफआईआर Chandigarh News Updates