{“_id”:”68f75dde9748940ac601a73d”,”slug”:”video-a-massive-fire-broke-out-in-two-and-a-half-acres-of-land-in-shahpur-village-in-rewari-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी में गांव शाहपुर की ढाई एकड़ कड़बी में लगी भीषण आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंगलवार सुबह गांव शाहपुर में खेतों में रखी ढाई एकड़ कड़बी में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग की लपटें उठती देख शोर मचाया और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेवाड़ी और बावल से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई थी, जिससे आसपास के खेतों को भी खतरा पैदा हो गया था।
ग्रामीणों ने बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर दमकल कर्मियों की मदद की। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण सूखी कड़बी में गिरी चिंगारी या बीड़ी-सिगरेट माना जा रहा है।
हालांकि आग के सही कारणों की जांच जारी है। आग में ढाई एकड़ कड़बी जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
[ad_2]
रेवाड़ी में गांव शाहपुर की ढाई एकड़ कड़बी में लगी भीषण आग